बिजनौर : अवैध शराब बेचने गांव आए बाइक सवार तस्कर, वीडियो बनाने पर भागे, एक युवक बोला मेरी तो दे जा, पुलिस ने शुरू की जांच

बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक बाइक पर शराब बेचते नजर आ रहे हैं। यह घटना गांव अनवरपुर चंडिका की बताई जा रही है, जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ये युवक अवैध रूप से शराब बेच रहे थे।
 | 
BIJNOR
बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो युवक बाइक पर शराब बेचते नजर आ रहे हैं। यह घटना गांव अनवरपुर चंडिका की बताई जा रही है, जहां ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ये युवक अवैध रूप से शराब बेच रहे थे।READ ALSO:-UP : मनोरोगी को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पीटा, पत्थरों पर घसीटा; UP पुलिस का वीडियो वायरल....

 

अफजलगढ़ क्षेत्र में कादराबाद के खादर इलाकों में न सिर्फ कच्ची शराब बनाई जा रही है, बल्कि लोगों की सुविधा के लिए उसे सप्लाई भी किया जा रहा है। दो युवकों द्वारा गांव-गांव शराब बेचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 


यह मामला अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अनवरपुर चंडिका का है। इस गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि बाइक सवार दो युवक आकर रुकते हैं। उनके आसपास कच्ची शराब खरीदने वालों की भीड़ जमा हो जाती है। थैले में भरी शराब एक-एक करके ग्राहकों को बेची जाती है। उनकी बाइक आने से पहले ही लोगों का जुट जाना यह बताने के लिए काफी है कि यह अवैध कारोबार सिर्फ एक दिन का नहीं, बल्कि हर दिन होता है। इसलिए ग्राहकों को उनके आने का समय और स्थान दोनों पता होता है।

 

आपको बता दें कि प्रदेश में जहरीली शराब के सेवन से कई लोगों की जान जा चुकी है। अब यहां भी ऐसी ही घटना का इंतजार है। क्योंकि अवैध शराब पकड़ने के नाम पर कार्रवाई तो होती है लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पाता। 

 

वहीं सूत्रों का दावा है कि शराब से जुड़े विभाग के मुखिया यह कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लेते हैं कि यह उनके मातहतों की जिम्मेदारी है। सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।