बिजनौर : दो कारों की भिड़ंत में बाइक सवार और दूल्हा घायल, अपनी शादी का कार्ड बांटने जा रहा था, 25 को है शादी
बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में रविवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें पहले उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
Nov 11, 2024, 13:09 IST
|
बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र में रविवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें पहले उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलों में से एक युवक की 25 नवंबर को शादी होने वाली थी, और वह शादी के कार्ड बांटने जा रहा था। READ ALSO:-UP: गाजियाबाद और मेरठ से लेकर लखनऊ तक वायु प्रदूषण, उत्तर प्रदेश में दमघोंटू हवा से अभी राहत नहीं!
@khabreelal_news बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में रविवार शाम मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें पहले उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। pic.twitter.com/PDmxzrW0AH
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) November 11, 2024
यह हादसा स्योहारा थाना क्षेत्र के धामपुर रोड स्थित फव्वारा चौक पर हुआ। मुकेर निवासी विकास कुमार निवासी वासु (पुत्र शेखर) अपने दोस्त विवेक शर्मा (पुत्र दिनेश शर्मा) के साथ बाइक पर शादी के कार्ड बांटने जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक फव्वारा चौक पर पहुंची, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस बल तैनात कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि घायल वासु की 25 नवंबर को शादी है और वह अपनी बारात लेकर सुरजेनगर जाने के लिए शादी का कार्ड लेकर आया था, लेकिन यह हादसा हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।