बिजनौर : नहटौर क्षेत्र में तेंदुए ने ली 8 वर्षीय बच्ची की जान, परिवार में मचा कोहराम, गांव में भी दहशत का माहौल

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नहटौर थाना क्षेत्र में तेंदुए ने एक बच्ची को मार डाला। शुक्रवार सुबह 8 साल की तानिया अपने माता-पिता के पीछे-पीछे खेत पर जा रही थी। इसी दौरान तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
 | 
BIJ
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में तेंदुए ने कक्षा तीन की 8 वर्षीय छात्रा को मार डाला। बच्ची अपनी मां के साथ जंगल जा रही थी। मृतक बच्ची के परिजन इस समय सदमे में हैं। तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। READ ALSO:-UP : स‍ियासी हंगामा, जय प्रकाश नारायण की जयंती पर टकराव, अखिलेश यादव ने सड़क पर क‍िया जेपी की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण

 

जानकारी के अनुसार बिजनौर जिले के नहटौर के गांव मलकपुर निवासी वीरेंद्र की पत्नी सुनीता अपनी 8 वर्षीय बेटी तानिया के साथ जंगल जा रही थी। बताया जाता है कि रास्ते में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने मौका देखकर मां के साथ जा रही बच्ची की गर्दन मुंह में दबाकर उठा ले गया। बच्ची की मां ने शोर मचाया, शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां बच्ची लहूलुहान हालत में पड़ी थी। 

 


परिजन और ग्रामीण बच्ची को सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बालिका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास और गमगीन थे।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।