बिजनौर : शेरकोट के एनएच -74 पर तेज रफ्तार कार का कहर, डिवाइडर से टकराकर पलटी, एक युवक की मौत
Updated: Nov 8, 2024, 11:40 IST
|
बिजनौर। एनएच -74 पर बीती रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।READ ALSO:-मेरठ: इंसान हैं के हैवान, महिलाओं ने 3 दिन के 5 कुत्ते के पिल्लों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, PETA में शिकायत दर्ज
@khabreelal_news बिजनौर जिले के थाना शेरकोट स्थित एनएच -74 पर बीती रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमे एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। pic.twitter.com/cKLonb5aep
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) November 8, 2024
हादसा बिजनौर जिले के थाना शेरकोट स्थित एनएच - 74 पर हरिजन धर्मशाला के पास हुआ। रात करीब 1 बजे सफेद रंग की तेज रफ़्तार कार हाईवे पर दौड़ती हुई दिखाई दी। तभी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। तक तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने 2 घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वही, क्रेन की मदद से कार को हाईवे से हटाया गया। पुलिस घटना की जांच में लगी है।
लोगों की माने तो अगर कार की चपेट में दूसरा वाहन आता तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था।