बिजनौर : नाबालिग बच्चियों से रेप के आरोपी को 40 साल की कैद, कोर्ट ने एक लाख 20 हजार का लगाया जुर्माना, पीड़ित बच्चियों ने रोते हुए की थी पहचान

बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र में करीब सवा साल पहले दो मासूम बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 40 साल के कठोर कारावास और एक लाख 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। इसके अलावा कोर्ट ने जुर्माने की रकम में से 50 हजार रुपये पीड़ितों को देने के आदेश दिए हैं।
 | 
SHERKOT
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पॉक्सो एक्ट के विशेष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकाश चंद्र शुक्ला ने मंगलवार को दो बच्चियों का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में दोषी पाते हुए आरोपी मनोज कुमार को 40 साल के कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही एक लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माने की राशि में से 50 हजार रुपये पीड़िताओं को देने के आदेश दिए हैं। READ ALSO:-यात्रियों से खचाखच भरी चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बहादुरी दिखाते हुए ऐसे बचाई पैसेंजरों की जान

 

विशेष लोक अभियोजक योगेंद्र कुमार ने बताया कि शेरकोट क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली छह वर्षीय बच्ची और उसकी पांच वर्षीय चचेरी बहन का 27 मई 2023 को अपहरण कर दुष्कर्म किया गया था। पीड़ित लड़कियों में से एक की चचेरी बहन की शादी थी। शादी समारोह में भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी बच्चियों को जंगल में ले गया। 

 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल जेल भेज दिया था 
जांच के दौरान आरोपी मनोज कुमार का नाम प्रकाश में आया। मनोज ने दोनों बच्चियों को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया और जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में 62 तारीखें लगी थीं। सुनवाई 16 जून 2023 को शुरू हुई थी। 

 

न्यायालय ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर को निर्देश दिया है कि उक्त अपराध से हुई क्षति से पुनर्वास के लिए पीड़ित अथवा उसके आश्रितों को यहां निर्दिष्ट योजना के अंतर्गत प्रतिकर, यदि कोई हो, प्रदान किया जाए।

KINATIC 

पीड़ित बालिकाओं ने रोते हुए की थी आरोपी की पहचान
पुलिस जांच एवं साक्ष्य आरोपी को 40 वर्ष कारावास की सजा सुनाने का मजबूत आधार बने तथा पीड़ित बालिकाओं द्वारा आरोपी की पहचान सजा का वास्तविक आधार बनी। जब आरोपी उनके सामने आया तो बालिकाओं ने रोते हुए उसे पहचान लिया। तभी आरोपी को देखकर वे दोनों डर गईं तथा डरते हुए अपनी बात कही।

 

पुलिस इस मामले को लेकर लगातार मजबूती से पैरवी कर रही थी। न्यायालय ने जल्द से जल्द फैसला सुनाया है। इस मामले में गवाही के अलावा मेडिकल एवं फोरेंसिक साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किए गए। राम अर्ज, एएसपी ग्रामीण
SONU

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।