बिजनौर : सहकारी गन्ना समिति चुनाव में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे, 7 लोग घायल, इलाका छावनी में तब्दील
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में सहकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर पद के चुनाव के दौरान बवाल हो गया। आज चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया।
Updated: Oct 16, 2024, 21:51 IST
|
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में सहकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर पद के चुनाव के दौरान बवाल हो गया। आज चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी-डंडों से पीटा और मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने भय का माहौल पैदा करने के लिए फायरिंग भी की। फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है, जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। READ ALSO:-Saharanpur : बॉलीवुड एक्ट्रेस ने BJP नेता पर लगाए गंभीर आरोप, CM-PM से लगाई गुहार; वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में सहकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर पद के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहा था। पीड़ित पक्ष के प्रत्याशी के पिता ब्रजवीर सिंह ने बताया कि मेरा बेटा सुधीर चुनाव लड़ रहा है। मतदान भी संपन्न होने वाला था और दूसरे पक्ष के हारने की पूरी संभावना थी।
#BijnorPolice
— Bijnor Police (@bijnorpolice) October 16, 2024
थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत सहकारी गन्ना समिति के निर्वाचन के दौरान दो पक्षों के मध्य हुए विवाद एवं पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक, नगर जनपद बिजनौर की बाइट ।#UPPolice pic.twitter.com/LGSSEAPDLo
ऐसे में दूसरे पक्ष के लोगों ने चुनाव निरस्त कराने की नीयत से हमारे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ब्रजवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने भय पैदा करने के लिए ही तमंचे से कई राउंड गोलियां भी चलाईं। इस मारपीट में समिति के पूर्व चेयरमैन और प्रत्याशी समेत करीब सात लोग घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर सबसे पहले नजीबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसपी सिटी संजीव वाजपेयी और सीओ नजीबाबाद मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि घटना मतदान केंद्र से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई है। मारपीट में करीब 3 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है। आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। एसपी सिटी का कहना है कि अभी तक फायरिंग के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।