बिजनौर : सहकारी गन्ना समिति चुनाव में जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे, 7 लोग घायल, इलाका छावनी में तब्दील

उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में सहकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर पद के चुनाव के दौरान बवाल हो गया। आज चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया।
 | 
BIJNOR
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में सहकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर पद के चुनाव के दौरान बवाल हो गया। आज चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी-डंडों से पीटा और मौके से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने भय का माहौल पैदा करने के लिए फायरिंग भी की। फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है, जिसके चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। READ ALSO:-Saharanpur : बॉलीवुड एक्ट्रेस ने BJP नेता पर लगाए गंभीर आरोप, CM-PM से लगाई गुहार; वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

 

बिजनौर के नजीबाबाद क्षेत्र में सहकारी गन्ना समिति के डायरेक्टर पद के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहा था। पीड़ित पक्ष के प्रत्याशी के पिता ब्रजवीर सिंह ने बताया कि मेरा बेटा सुधीर चुनाव लड़ रहा है। मतदान भी संपन्न होने वाला था और दूसरे पक्ष के हारने की पूरी संभावना थी। 

 


ऐसे में दूसरे पक्ष के लोगों ने चुनाव निरस्त कराने की नीयत से हमारे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। ब्रजवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों ने भय पैदा करने के लिए ही तमंचे से कई राउंड गोलियां भी चलाईं। इस मारपीट में समिति के पूर्व चेयरमैन और प्रत्याशी समेत करीब सात लोग घायल हुए हैं। 

 

घटना की जानकारी मिलने पर सबसे पहले नजीबाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद एसपी सिटी संजीव वाजपेयी और सीओ नजीबाबाद मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी ने बताया कि घटना मतदान केंद्र से करीब 100 मीटर की दूरी पर हुई है। मारपीट में करीब 3 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है। आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। एसपी सिटी का कहना है कि अभी तक फायरिंग के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।