अल्हैपुर धामपुर विकासखंड में महिलाओं में डिजिटल लेनदेन में जागरूकता लाने के लिए बीसी सखी केंप का आयोजन
Updated: May 22, 2023, 22:31 IST
| 
विकास खण्ड अल्हैपुर धामपुर की ग्राम पंचायत-सलेम सराय में बी सी सखी कैम्प का आयोजन अपरान्ह 1:00 बजे ग्राम संगठन के कार्यालय में किया गया ।READ ALSO:-मेरठ: भीषण गर्मी के चलते प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, दिन का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंचा, बचाव के लिए करें ये उपाय
जिसमें ब्लाक मिशन प्रबंधक श्री विवेक द्विवेदी, बी सी सखी मीनाक्षी , बैंक सखी बेबी रानी और समूह सखी दीपा ने समूह की महिलाओं के साथ प्रतिभाग किया ।
इस बी सी सखी कैम्प में ब्लाक मिशन प्रबंधक श्री विवेक द्विवेदी एवं बी सी सखी श्रीमती मीनाक्षी ने डिजीटल लेन-देन को बढ़ावा देने हेतु एवं बीसी सखियो द्वारा दी जाने वाली विभिन्न वित्तीय सेवाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की ।