Bijnor News: नग्न अवस्था में मिला लापता रिहान का शव, बिजनौर पुलिस जांच करने में जुटी
मामला है बिजनौर के दरियानगर गंज का। जहां रिहान पिता शकील बुधवार शाम घर से खाना खाने के बाद गांव गया था। लेकिन उसके बाद रिहान का कोई अता पता नहीं चला काफी तलाश करने के बाद सुबह को रेहान का शव देखकर परिजनों के होश हवास उड़ गए।

शकील अहमद। बिजनौर कोतवाली शहर के कश्यप मोहल्ले से लापता किशोर का शव अब नग्न अवस्था में जंगल में पड़ा मिला। गौरतलब है कि बीते दिनों से 13 वर्षीय रिहान खेलते हुए अचानक लापता हो गया था, जिसके खोज लगातार जारी थी। दारानगर गंज निवासी शकील के पुत्र रिहान का शव कोतवाली शहर बिजनौर के कश्यप मोहल्ले के पीछे वन विभाग की जमीन में मिला जिसके मुंह से झाग आ रहे थे यानी वह नग्न अवस्था में था। उसके बाद बिजनौर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है पूरा मामला
यह मामला है बिजनौर के दरियानगर गंज का। जहां रिहान पिता शकील बुधवार शाम घर से खाना खाने के बाद गांव गया था। लेकिन उसके बाद रिहान का कोई अता पता नहीं चला काफी तलाश करने के बाद सुबह को रेहान का शव देखकर परिजनों के होश हवास उड़ गए।
गरीब परिवार से है रिहान
बताया जा रहा है कि रिहान का परिवार बेहद गरीब है किसी तरह उनका जीवन यापन चलता हैं। रिहान के दो भाई और तीन बहने हैं।रिहान दूसरा नंबर का भाई था। 1 साल पहले ही पिता की मौत हो गई थी, अब इस बेटे की मौत के बाद परिवार पूरा शोकाकुल हो गया है।