UP : बिसलेरी की जगह डीएम साहब की टेबल पर पहुंची ‘बिलसेरी’ की बोतल; डीएम के आदेश पर खाद्य विभाग ने मारा छापा, मचा हड़कंप....
उत्तर प्रदेश के बागपत में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने निवाड़ा चौकी पर औचक निरीक्षण के दौरान नकली बिसलेरी की बोतलें मिलने पर सख्त कार्रवाई की। मेज पर रखी बिसलेरी की बोतल देखकर दोनों अधिकारी चौंक गए। उन्होंने तुरंत खाद्य विभाग की टीम को बुलाकर इस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
Oct 6, 2024, 13:36 IST
|
उत्तर प्रदेश के बागपत में खाद्य विभाग में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक नकली पानी की बोतल जिलाधिकारी की टेबल पर पहुंच गई। जब जिलाधिकारी ने नकली पानी की बोतल देखी तो वह भी हैरान रह गए और अधिकारियों को बुलाकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद अधिकारियों ने 'बिसलेरी' से मिलते-जुलते नाम जैसे 'बिसल्लेरी, बिसलारी, बिलसेरी' वाली पानी की बोतलें बेचने वाली दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की।READ ALSO:-मेरठ: मस्जिद के अंदर मौलाना को मारी गोली, बच्चों की ले रहे थे ऑनलाइन क्लास, बदमाश तचंमा मौके पर ही छोड़कर फरार
जब नकली पानी की बोतल डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह की टेबल पर पहुंची तो उन्होंने तुरंत एफएसडीए की टीम को बुलाकर इस पर कार्रवाई करने के आदेश दिए। इसके बाद सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह और एफएसडीए की टीम ने छापेमारी की। इस छापेमारी में नकली पानी की बोतलें बरामद हुई हैं।
बिसलरी पानी से मिलते-जुलते नाम वाले 'बिसल्लेरी, बिसलारी, बिलसेरी' ब्रांड बेचने वालों के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की गई और भारी मात्रा में पानी की बोतलें जब्त की गईं। बताया गया कि बागपत के गौरीपुर जवाहर नगर गांव में बिना लाइसेंस के एक घर में पानी की बोतलें बनाई जा रही थीं।
सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने छापेमारी कर मौके पर नकली बोतलें बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। सभी बोतलों को खाली जगह पर ले जाकर नष्ट कर दिया गया। इसके बाद बोतलों को जमीन में दफना दिया गया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पानी की बोतल देखने के बाद वह अधिकारियों से कार्रवाई करने को कह रहे हैं।