बागपत : दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश नाकाम, कार में सवार होकर आए बदमाशों ने खुद को पुलिस बताकर जबरन युवक को बैठाया, भीड़ देख भागे
बागपत में दिनदहाड़े एक युवक को अगवा करने की कोशिश की गई। वहां खड़े एक युवक ने इसका लाइव वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया। कार सवारों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को जबरन कार में डालने की कोशिश की।
Updated: Aug 28, 2024, 18:14 IST
|
उत्तर प्रदेश बागपत में हाईवे पर दो युवकों को अगवा करने की कोशिश का मामला सामने आया है। जहां ब्रेजा कार में सवार होकर आए बदमाश दो युवकों को जबरन कार में बैठाने की कोशिश कर रहे थे, जो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।Read also:-गाजियाबाद : PG हॉस्टल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 युवतियां छुड़ाई गईं; संचालिका और 4 पुरुष गिरफ्तार, वीडियो बनाकर करते थे ब्लैकमेल
क्या था पूरा मामला
दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां कोर्ट रोड पर रहने वाले हनीफ के दोनों बेटे शकील और समीर बुग्गी लेकर जा रहे थे, तभी मेरठ हाईवे पर ब्रेजा कार में सवार होकर आधा दर्जन लोग आए और उनका अपहरण करने की कोशिश करने लगे। उन्हें जबरन कार में बैठा रहे थे। विरोध करने पर दोनों युवकों की जमकर पिटाई भी की गई। तभी वहां से गुजर रहे लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए।
दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां कोर्ट रोड पर रहने वाले हनीफ के दोनों बेटे शकील और समीर बुग्गी लेकर जा रहे थे, तभी मेरठ हाईवे पर ब्रेजा कार में सवार होकर आधा दर्जन लोग आए और उनका अपहरण करने की कोशिश करने लगे। उन्हें जबरन कार में बैठा रहे थे। विरोध करने पर दोनों युवकों की जमकर पिटाई भी की गई। तभी वहां से गुजर रहे लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद आरोपी वहां से भाग गए।
आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू
यह पूरी घटना एक शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी गाजियाबाद एसओजी के सिपाही थे। बागपत पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह पूरी घटना एक शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी गाजियाबाद एसओजी के सिपाही थे। बागपत पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।