UP : अलीगढ़ का नाम बदलकर 'हरिगढ़' करने का प्रस्ताव पास, नगर निगम की बोर्ड बैठक में हंगामे के बीच लगी मोहर, शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

नगर निगम की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलने को मंजूरी दे दी गई है। इस बैठक में नगर पार्षदों की जोरदार उपस्थिति रही। सभी ने एकमत होकर जिले का नाम बदलने पर सहमति जताई है। उम्मीद है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार भी इसे मंजूरी दे देगी।
 | 
ALIGARH-1
उत्तर प्रदेश में कई शहरों के नाम बदल दिये गये हैं जो मुगलों या अंग्रेजों ने रखे थे। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया, जबकि फैजाबाद जिला अयोध्या बन गया। लेकिन अब पांच राज्यों में चल रहे चुनावों के बीच तालानगरी अलीगढ़ के नाम पर हंगामा मच गया है  खबर है कि अलीगढ़ नगर निगम बोर्ड सत्र में हंगामे के बीच बड़ा फैसला लिया गया है। READ ALSO:-UP : नहीं रहना यहां...BJP नेता खुलेआम महिलाओं के सामने करता है पेशाब, लोगों ने लगाए 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर....

 

कुछ समय पहले BJP के निगम पार्षद संजय पंडित ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव रखा था, उस वक्त इस प्रस्ताव का काफी विरोध हुआ था।  लेकिन अब स्थिति बदल गई है। इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई है और अब इसे प्रशासन को भेजा जाएगा। सरकार की मंजूरी मिलते ही जिले का नाम बदल जाएगा। 

 


नगर निगम की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी
नगर निगम की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर मेयर प्रशांत सिंघल ने कहा, 'कल बैठक में पार्षद संजय पंडित ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव रखा था। जिसे सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया। अब इसे आगे भेजा जाएगा। मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस पर विचार करेगी और अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की हमारी मांग को पूरा करेगी।' ,

 whatsapp gif

इस समय राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ये चुनाव खत्म होने के बाद 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आम चुनाव के दौरान भी अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का मुद्दा गर्म रहेगा। हालांकि यह प्रस्ताव अलीगढ़ के नगर निगम बोर्ड सत्र में ही पास हो चुका है, लेकिन प्रस्ताव पर सरकार के फैसले के बाद ही नाम बदला जा सकता है।
sonu

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।