UP : यमुना एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस-ट्रक की जोरदार टक्कर में 5 की दर्दनाक मौत, खिड़कियां तोड़कर बाहर निकले लोग
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है। टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत की खबर है। इसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है। वहीं, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।
Nov 21, 2024, 09:47 IST
|
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, यमुना एक्सप्रेसवे पर यात्रियों से भरी डबल डेकर बस की ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक से टक्कर के बाद बस के परखच्चे उड़ गए। मृतकों में एक पांच महीने का बच्चा, एक महिला और 3 पुरुष शामिल हैं। READ ALSO:-उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के साथ कंपकंपाने वाली ठंड शुरू, मेरठ, मुजफ्फरनगर में तापमान पहुंचा 10 डिग्री, 1 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी
थाना टप्पल क्षेत्रांतर्गत गतरात्रि बस व ट्रक में एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए 15 घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । 05 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया । वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई ।… pic.twitter.com/1jJB0Q1ouG
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) November 21, 2024
पुलिस ने बताया किडबल डेकर बस दिल्ली से आजमगढ़ के लिए निकली थी। हादसे के बाद मृतकों के शव बस के अंदर ही फंस गए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कटर से काटकर बाहर निकलवाया। बस में जिंदा बचे लोगों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकाला। पुलिस ने मृतकों और घायलों को जेवर के कैलाश अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मारे गए पांच लोगों में से 3 की पहचान हो गई है, जबकि दो की पहचान होनी बाकी है।
सड़क पर पड़े रहे घायल बच्चे और महिलाएं
टप्पल थाना इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा ने बताया कि हादसा देर रात करीब एक बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर टप्पल के पास हुआ। बस दिल्ली से आजमगढ़ जा रही थी, जबकि ट्रक दिल्ली से आगरा जा रहा था। इस दौरान बस की तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित हो गई और खाली बीयर की बोतलों से लदे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि बस कंडक्टर की तरफ से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया। हादसा इतना भीषण था कि हादसे के बाद घायल बच्चे और महिलाएं सड़क पर पड़े थे। यह दृश्य देखकर वहां से गुजर रहे लोगों का दिल दहल गया।