अलीगढ : खाकी हुई शर्मसार, दो पक्षों का समझौता कराने के मामले में चौकी इंचार्ज का रिश्वत लेते हुए Video सामने आया, अधिकारियों ने लिया इसका संज्ञान
दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले को सुलझाने की कोशिश करने वालों से दरोगा ने रिश्वत मांगी थी। इसका वीडियो वायरल हो गया था। एसएसपी के आदेश पर सीओ ने मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी है। माना जा रहा है कि दरोगा के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
Jun 15, 2024, 13:45 IST
|
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक बार फिर खाकी वर्दी को कलंकित करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां हरदुआगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी इंचार्ज द्वारा छेड़छाड़ के मामले को निपटाने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस उपनिरीक्षक द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी अतरौली ने उपनिरीक्षक के खिलाफ जांच कर विभागीय कार्रवाई के लिए अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी है।READ ALSO:-केंद्रीय मंत्री जी को समर्थक किताबों से तोल रहे थे, तभी टूट गया तराजू , फिर जो हुआ.....देखें वीडियो
दरअसल, हरदुआगंज थाना क्षेत्र के गांव चौहानपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया था। इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट की तहरीर दी थी। बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। इस मामले में गांव निवासी संजय चौहान ने बताया कि वह ताला व्यवसायी हैं और उनकी फैक्ट्री तालानगरी में है। समझौते के लिए मांगे थे 20 हजार रुपये
|| #BreakingNews Aligarh ||#यूपी के #अलीगढ़ में दारोगा ताहिर अहमद रिश्वत लेते #CCTV कैमरे में कैद !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) June 14, 2024
मुकदमा दर्ज होने से पहले ही हुआ था समझौता,
समझौते को मंजूरी देने के लिए मांगी थी रकम !!
मंजूरी देने के लिए मांगे गए थे 20 हजार रुपये,
पैसों के लिए फैक्ट्री संचालक पर दबाव बना… pic.twitter.com/gWldMABtDR
संजय ने बताया कि दोनों पक्षों में विवाद के बाद जब उसने चौकी इंचार्ज से समझौते के लिए कहा तो उसने बदले में 20 हजार रुपये मांगे। संजय ने बताया कि उसने दोनों पक्षों को फैक्ट्री में बुलाया, जहां दरोगा भी पहुंच गया। दरोगा ने 20 हजार रुपये मांगे। जिस पर एक पक्ष ने तीन हजार रुपये दे दिए। इस पर दरोगा भड़क गया और फैक्ट्री मालिक संजय चौहान से बाकी 17 हजार रुपये मांगने लगा। पैसे मांगने और तीन हजार रुपये लेने का वीडियो संजय की फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दरोगा द्वारा पैसे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अधिकारियों ने भी इसका संज्ञान लिया।
2 जून को दोपहर करीब दो बजे दरोगा ताहिर अहमद तालानगरी स्थित उनकी फैक्ट्री में आया। वहां दोनों पक्षों के लोग थे। काफी मिन्नतें करने के बाद उसने तीन हजार रुपये लेने के बाद ही समझौते की कॉपी ली। संजय चौहान के मुताबिक अब दरोगा उस पर 17 हजार रुपये और लाने या अपनी जेब से देने का दबाव बना रहा है। इस मामले का वीडियो वायरल हुआ था।
एसएसपी संजीव सुमन ने इसका संज्ञान लिया और सीओ अतरौली को जांच दी थी। एसएसपी के आदेश पर मामले की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी गई है। आगे जो भी कार्रवाई होगी वह एसएसपी के स्तर पर होगी। -मोहम्मद अकमल, सीओ अतरौली।