UP : पैर पकडे-हाथ जोड़े और रहम की भीख मांगता रहा गरीब आदमी, पर दबंगों का नहीं पिघला दिल, जमकर बरसाए थप्पड़; देखें Video
वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रहम की भीख मांगने के बाद भी दबंग नहीं रुके और मजदूर को पीटते रहे। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस जांच और कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Nov 16, 2023, 15:25 IST
| 
उत्तर प्रदेश के आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में हुई मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक मिनट के इस वीडियो में 5 दबंग युवक मजदूरों को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि वह बल प्रयोग कर रहा है। इस वीडियो में एक मजदूर जमीन पर बैठा है और दूसरा मजदूर खड़ा है। दबंग पहले खड़े मजदूर को मारते हैं। वहीं, पास में दो लोग तमाशबीन बनकर खड़े नजर आ रहे हैं। पिटाई करने वाला युवक उस पर जबरन खेत में काम करने का दबाव बना रहा है। इस पर नीचे बैठा युवक उनके पैरों पर गिर गया और रहम की भीख मांगने लगा। बदमाशी का यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। READ ALSO:-UP : दिवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर लड़के का हुआ था विवाद, मिली धमकी, 24 घंटे बाद युवक ने दी खौफनाक सजा, कनपटी पर सटाकर मारी गोली
@khabreelal_news UP : पैर पकडे- हाथ जोड़े और रहम की भीख मांगता रहा गरीब आदमी, पर दबंगों का नहीं पिघला दिल, जमकर बरसाए थप्पड़; pic.twitter.com/oeyinXUydU
— MK Vashisth-Managing Editor-Khabreelal Media & PR (@vadhisth) November 16, 2023
आगरा का यह वायरल वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भयमुक्त प्रदेश के दावे पर सवाल उठा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को लेकर कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दबंगों का खुला दबदबा देखने को मिला। पूरा मामला आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थाना मलपुरा क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति का उत्पीड़न/मारपीट करने से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर, थाना मलपुरा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर, की जा रही वैधानिक कार्यवाही से संबंधित #ACP_Aachnera द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/ZopcetleVe
— POLICE COMMISSIONERATE AGRA (@agrapolice) November 16, 2023
वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक, मजदूरों को डरा-धमका कर खेतों में काम कराया जा रहा है। वीडियो में दबंग लगातार मजदूर को पीटता नजर आ रहा है। रहम की भीख मांगने के बाद भी दबंग नहीं रुके और मजदूर को पीटते रहे। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
