UP : आगरा के 3 जूता कारोबारियों पर IT का छापा, छापेमारी में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद
आयकर विभाग की टीमें पिछले 5 घंटों से जूता व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। इस दौरान टीम को करोड़ों रुपये के दस्तावेज बरामद हुए हैं।
May 19, 2024, 12:34 IST
|
आयकर विभाग (IT) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के आगरा में 3 बड़े जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की छापेमारी देर रात तक जारी रही। हरमिलाप ट्रेडर्स के मालिक रामनाथ डांग के यहां नोटों का ढेर लगा। अधिकारियों ने 60 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की है। लैपटॉप, मोबाइल और दस्तावेज जब्त कर लिए गए हैं। जमीन और सोने में निवेश से जुड़े दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं। नोटों के बंडल अलमारी, जूते के डिब्बे और बिस्तरों में पाए गए। रात दो बजे नोट गिनने की मशीनें गर्म हो गईं तो दूसरी मशीनें मंगाई गईं। बीके शूज, मंशू फुटवियर और हरमिलाप ट्रेडर्स पर एक साथ कार्रवाई चल रही है। आयकर विभाग के अधिकारियों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय सरेंडर करने की संभावना जताई है। READ ALSO:-नोएडा एयरपोर्ट को यमुना, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ेगी ये ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, जानिए कब से शुरू होगा ट्रैफिक?
आयकर विभाग को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि जूता कारोबारी आयकर की चोरी कर रहे हैं। छापेमारी के बाद जब्त नकदी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि पूरा बिस्तर 500 रुपये के नोटों की हजारों गड्डियों से भरा हुआ है। आयकर विभाग की टीम ने शनिवार दोपहर तीन बजे जूता व्यापारियों के शोरूम पर छापा मारा था।
जूता कारोबारी डांग के ठिकानों पर छापेमारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगरा के जूता कारोबारी डांग के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की, जिसमें करोड़ों रुपये की नकदी बरामद हुई. शोरूम पर पहुंचते ही आयकर विभाग की टीम ने सबसे पहले ग्राहकों को वहां से बाहर निकाला और फिर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पैसों की गिनती अभी भी जारी है। करीब 5 घंटे तक चली इस छापेमारी में आयकर विभाग की टीम ने शोरूम का कोना-कोना खंगाला। इसके अलावा आईटी टीम ने जूता कारोबारी के कई और ठिकानों पर छापेमारी की है। इतनी बड़ी टैक्स चोरी ने सभी को हैरान कर दिया है।
जयपुर में भी आयकर विभाग कार्रवाई में
देश में टैक्स चोरों के खिलाफ आयकर विभाग कार्रवाई के मूड में है। आगरा से पहले शनिवार को ही एआरएल ग्रुप और अक्षत बिल्डर्स पर आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी रही। अब तक आईटी टीम 16 किलो से ज्यादा सोना और करोड़ों की अन्य संपत्ति बरामद कर चुकी है। आयकर विभाग की दूसरे दिन की कार्रवाई में टीमों को एआरएल ग्रुप और अक्षत बिल्डर्स के संचालकों के पास से करोड़ों रुपये के दस्तावेज मिले हैं।
देश में टैक्स चोरों के खिलाफ आयकर विभाग कार्रवाई के मूड में है। आगरा से पहले शनिवार को ही एआरएल ग्रुप और अक्षत बिल्डर्स पर आयकर विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी रही। अब तक आईटी टीम 16 किलो से ज्यादा सोना और करोड़ों की अन्य संपत्ति बरामद कर चुकी है। आयकर विभाग की दूसरे दिन की कार्रवाई में टीमों को एआरएल ग्रुप और अक्षत बिल्डर्स के संचालकों के पास से करोड़ों रुपये के दस्तावेज मिले हैं।