UP : लड़कियों की ऐसी गुंडागर्दी देखी है कभी? फिल्मी स्टाइल में दूकान खाली करवाने को लेकर दुकानदार से मारपीट, सामान भी तोड़ा

घटना उत्तर प्रदेश के आगरा की है। सोशल मीडिया पर एक दुकानदार और कुछ लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दो लड़कियां एक महिला दुकानदार की पिटाई करती नजर आ रही हैं।
 | 
AGRA
कुछ समय पहले तक लड़कियां सरेआम मारपीट या गुंडागर्दी करती नजर नहीं आती थीं, लेकिन अब माहौल बदल गया है साहब! अब लड़कियां भी लड़कों की तरह सड़क पर मारपीट करती हैं, अतिक्रमण हटवाती हैं और दुकान भी खाली करवाती हैं। आगरा का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लड़कियां मिलकर एक दुकानदार की पिटाई कर रही हैं।READ ALSO:-मेरठ : पुलिसकर्मी पिता-पुत्र ने इंजीनियर पर किया चाकू और रॉड से हमला, दिवाली पर पटाखे फोड़ने को लेकर हुआ विवाद

 

मामला आगरा का है, आगरा के राजपुर चुंगी मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान पर दो लड़कियों ने जमकर उत्पात मचाया है। दुकानदार की पिटाई की गई और तोड़फोड़ भी की गई। दुकानदार भी महिला थी, इसलिए उसके बाल भी खींचने लगे। दुकानदार और लड़कियां दोनों एक-दूसरे के बाल खींचते नजर आए।

 


दुकानदार की पिटाई करने के बाद लड़कियों ने दुकान का सामान भी लाठी-डंडों से तोड़ दिया। मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है और इस पर कार्रवाई की अपील की है।

 

बताया जा रहा है कि लड़कियां दुकान खाली करवाने आई थीं और तभी कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद फिल्मी अंदाज में मारपीट शुरू हो गई। दुकानदार और युवतियों के बीच काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। वहां मौजूद सभी लोग तमाशा देखते रहे। मारपीट के बाद कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। दोनों युवतियां वहां से चली गईं। कुछ देर बाद एक लड़की वापस आई और दुकानदार महिला पर ट्यूबलाइट से हमला कर दिया। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और कह रही है कि जांच के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
KINATIC

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।