आज एलन मस्क का हो जाएगा Twitter! 3233 अरब रुपये में खरीदेंगे टेस्ला के CEO
एलन मस्क और ट्विटर (Twitter) के बोर्ड के बीच सोमवार को बातचीत शुरू हो गयी है। एलन मस्क (Elon Musk) पिछले कुछ दिनों से ट्विटर के शेयर होल्डरों के साथ मिलकर उन्हें अपने ऑफर के लिए मना रहे हैं।
Updated: Apr 26, 2022, 00:05 IST
|
Twitter-Elon Musk Deal: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर(Twitter) और टेस्ला के CEO एलन मस्क(Elon Musk) के बीच आज डील फाइनल हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो ट्विटर के मालिक एलन मस्क बन जाएंगे। बता दें कि मस्क और ट्वीटर के बोर्ड के बीच सोमवार से बातचीत शुरू हो गई थी। मस्क ने ट्वीट कर ट्वीटर को 3233 अरब में खरीदने का ऑफर दिया था।
रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर (twitter) का बोर्ड कंपनी को बेचने की शर्तों को अंतिम रूप दे रहा है। दोनों पक्षों में बातचीत अपने अंतिम चरण में है। अगर बातचीत बिना रुकावट के जारी रहती है तो आज यह एक बड़ा समझौता हो सकता है। एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले ही ट्विटर के 100 फ़ीसदी शेयरों को खरीदने का ऑफर रखा था। उसके बाद कंपनी ने इस डील पर विचार किया। read more: देश में फिर लॉकडाउन की दस्तक: कोरोना नहीं पिशाच के डर से इस गांव में आवाजाही बंद, स्कूल और सरकारी कार्यालयों पर भी ताले
मस्क पहले ही खरीद चुकें है 9 फ़ीसदी हिस्सेदारी
मस्क पिछले महीने ट्विटर में 9.2% हिस्सेदारी खरीद चुके है। अब कंपनी की बाकी की 90.8% हिस्सेदारी भी खरीदना चाह रहे हैं। यह पूरी डील (Twitter-Elon Musk Deal) 3233 करोड़ कि रुपए का रुपए होने का अंदाज है। एलन मस्क पिछले कुछ दिनों से ट्विटर के शेयर होल्डरों के साथ मिलकर उन्हें अपने ऑफर के लिए मना रहे हैं।
मस्क ने पिछले हफ्ते शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा था कि ट्विटर को खरीदने के लिए 46.5 अरब डॉलर का फंड उन्होंने जुटा लिया है। जिसका एक बड़ा हिस्सा उनकी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला (Tesla) में हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए आएगा। एलन मस्क ने बताया कि 46.5 अरब डॉलर के फंड में 33.5 अरब डॉलर उनके अपने हैं। बाकी के 21 अरब डॉलर के शेयर और 22.5 अरब डॉलर की मार्जिन लोन शामिल है। बाकी के 13 अरब डॉलर मॉर्गन स्टेनली सहित कई बैंकों ने मिलकर मुहैया कराने पर सहमति जताई है।