Airtel Black : अब एक ही पैक में मिलेगा ब्रॉडबैंड, डीटीएच और मोबाइल सर्विस का मजा, ऐसे करें एक्टिव

Airtel Black सर्विस के साथ यूजर्स Broadband, DTH and Mobile Services का बिल एक साथ चुका पाएंगे। एयरटेल ब्लैक सर्विस में सिंगल बिल, एक रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एक कस्टमर केयर नंबर और किसी परेशानी को दूर करने के लिए प्रॉयरिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
 | 
airtel
एयरटेल (Airtel) ने शुक्रवार को अपनी नई सर्विस Airtel Black लॉन्च कर दी। यह एयरटेल का ऑल-इन-वन प्लान है। इस सर्विस के साथ यूजर्स Broadband, DTH and Mobile Services का बिल एक साथ चुका पाएंगे। यानी यूजर्स अब मोबाइल, डीटीएच और ब्रॉडबैंड की अलग-अलग सर्विसेज के लिए एक ही बिल में पेमेंट कर पाएंगे।

 

कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि ग्राहकों ने महीने की अलग-अलग ड्यू डेट्स के लिए मल्टीपल बिल पे करने को लेकर परेशानी जताई है, रिचार्ज ना करने के चलते सर्विसेज बंद हो जाती हैं और उन्हें सर्विसेज इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। इसलिए हमने इस ग्राहक समस्या को हल करने के लिए इनोवेट करने का फैसला किया है।

 

 

सभी बिल एक साथ
एयरटेल ब्लैक सर्विस के तहत ग्राहक 2 या इससे ज्यादा एयरटेल सर्विसेज बंडल कर सकते हैं। एयरटेल ब्लैक सर्विस में सिंगल बिल, एक रिलेशनशिप मैनेजर के साथ एक कस्टमर केयर नंबर और किसी परेशानी को दूर करने के लिए प्रॉयरिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी।



Airtel Black में 998 रुपये से 2099 रुपये के बीच है प्लान की रेंज

  • 2099/month - 3 mobile connections, 1 fiber connection and 1 DTH connection
  • 1598/month - 2 mobile connections and 1 fiber connection
  • 1349/month - 3 mobile connections and 1 DTH connection
  • 998/month - 2 mobile connections and 1 DTH connection

कैसे मिलेगी Airtel Black की सर्विस
  • एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें और एयरटेल ब्लैक सर्विस खरीदें या फिर अपनी मौजूदा सर्विसेज को बंडल करें.
  • नजदीकी एयरटेल स्टोर जाएं और एयरटेल ब्लैक की टीम के लोग आपको सर्विस लेने में मदद करेंगे.
  • 8826655555 पर मिस्ड कॉल दें. एयरटेल एग्जिक्यूटिव आपके घर पहुंच आपके सर्विस को एयरटेल ब्लैक पर अपग्रेड कर देंगे.
  • ज्यादा जानकारी के लिए एयरटेल की वेबसाइट https://www.airtel.in/airtel-black पर विजिट करें.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।