Jio Recharge Plan : जियो में अब 28 दिन नहीं 30 दिनों में कराना होगा रिचार्ज, रोजाना मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 GB Data

कंपनी के अनुसार प्लान हर महीने एक ही तारीख को होंगे नवीनीकृत।
 | 
jio

 Jio Calendar Month Validity Prepaid Plan : टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए कई अलग-अलग प्लान लॉन्च करती रहती हैं, जैसे Disney+ Hotstar  अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक नया प्रीपेड प्लान का एलान किया है, इस प्लान का नाम “कैलेंडर मंथ वैलिडिटी” (Calendar Month Validity) प्लान रखा गया है। यह प्लान 259 रूपये से शुरू होता है।

Jio
इस प्लान में खास यह है कि ये हर महीने अपने आप रिन्यू हो जाएगा, इसका मतलब है कि अगर आप 1 तारीख को यह प्लान खरीदते हैं, तो यह हर महीने की 1 तारीख को ही रिन्यू हो जाएगा।  ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने के झंझट से आजादी मिलेगी, इस प्लान के तहत, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा इस तरह के प्लान लाने वाली Jio पहली कम्पनी है। Read More.Airtel vs Jio vs Vi : ये हैं लंबी वैलिडिटी वाले सबसे शानदार Plans, मिलेगा IPL देखने का भी मौका

jio
प्लान में क्या खास 

• अगर कोई उपयोगकर्ता 1 मार्च को नए ₹259 मासिक प्लान के साथ रीचार्ज करता है, तो अगली बार-बार होने वाले रीचार्ज की तारीखें 1 अप्रैल, 1 मई, 1 जून आदि होंगी।
• बड़ी बात यह है कि अन्य Jio प्रीपेड प्लान की तरह, ₹259 के प्लान को एक बार में कई बार रिचार्ज किया जा सकता है। एडवांस रिचार्ज प्लान वर्तमान सक्रिय प्लान की समाप्ति की तारीख पर स्वचालित रूप से सक्रिय हो जाता है।

jio


प्लान के लाभ:

• डेटा – 1.5 GB/Day (उसके बाद @ 64 Kbps)
• असीमित वॉयस काल्स
• 100 Sms/Day
• JIO ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन
• वैधता – 1 महीना (हर महीने उसी तारीख को नवीनीकरण)

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।