Realme V25 Smartphone Launched: रियलमी वी25 स्मार्टफोन हुआ लॉन्‍च, शानदार हैं स्पेसिफिकेशन, चेक करें

यह फोन रंग बदलने वाले बैक पैनल, ट्रिपल रियर कैमरों के साथ, 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है ।
 | 
Realme V25
Realme V25 Smartphone Launched: Realme V25 स्‍मार्टफोन गुरुवार को चीन में लॉन्‍च कर दिया गया। Realme की V-सीरीज का यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है और स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है। Realme V25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें मेन लेंस 64 मेगापिक्सल का है।

 

कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार  स्मार्टफोन में होल-पंच डिस्प्ले है और यह 33वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी से पैक है। इस फोन में डायनैमिक रैम एक्सपेंशन फीचर भी है, जो रैम को बूस्ट करने के लिए फोन के फ्री स्टोरेज का इस्तेमाल करता है। यह स्मार्टफोन Realme V15 5G का सक्‍सेसर है, जिसे पिछले साल लॉन्‍च किया गया था। Realme V25 फोटोक्रोमिक बैक पैनल वाला पहला रियलमी स्‍मार्टफोन है। 

Realme V25

 

जाने प्राइस और उपलब्‍धता

 Realme V25 को सिर्फ एक स्‍टोरेज ऑप्‍शन 12GB रैम + 256GB में लाया गया है। इसकी कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,900 रुपये) तय की गई है। यह डिवाइस  पर्पल MSI, वीनस और फ‍िरमेनेंट ब्लैक कलर ऑप्‍शंस में मिलेगी। 4 मार्च से इसे चीन में खरीदा जा सकेगा। 

Realme V25 Smartphone Launched:

क्या हैं फीचर्स  

डुअल सिम स्‍लॉट के साथ आने वाला Realme V25 स्‍मार्टफोन Realme UI 3.0 की लेयर वाले Android 12 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है। इसमें 6.6 इंच का LTPO (लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड) डिस्प्ले है। इस फीचर के साथ Realme V25 में स्क्रीन रिफ्रेश रेट को 120Hz से 30Hz तक बदला जा सकता है। कंटेंट के हिसाब से यह 6 तरह के रिफ्रेश रेट- 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz और 120Hz ऑफर करता है। डिस्प्ले का टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है।

Realme V25 Smartphone Launched:

Realme V25 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर है, जिसे 12GB रैम का सपोर्ट है। अपने फ्री स्टोरेज का इस्‍तेमाल करके यह स्‍मार्टफोन रैम को 19GB तक बढ़ा सकता है। Realme V25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ डेप्थ सेंसर और मैक्रो शूटर दिए गए हैं। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा फोन में मिलता है। Read More.मिल रहा ₹10 हजार से भी कम में दुनिया का पहला वॉल-हैंगिंग कूलर दिखने में बिल्कुल AC जैसा

Realme V25 Smartphone Launched:

Realme V25 में 256GB इंटरनल स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के तौर पर 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और 3.5mm का ऑडियो जैक जैसे फीचर्स हैं। यह साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को भी सपोर्ट करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Realme V25 की बैटरी को 27 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने का दावा कंपनी ने किया है। 

 

फोन की एक और बड़ी खूबी इसका फोटोक्रोमिक बैक पैनल है, जो अल्‍ट्रावॉयलेट किरणों के संपर्क में आने पर नीले से लाल रंग में बदल जाता है। इस फोन का वजन 195 ग्राम है।

Realme V25


 

ये हैं स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले- 6.60 इंच
  • फ्रंट कैमरा- 16-मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा- 64-मेगापिक्सल
  • रैम- 12 जीबी
  • स्टोरेज- 256 जीबी
  • बैटरी क्षमता- 5000 एमएएच

 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।