महिंद्रा की एसयूवी 700 और थार में गड़बड़ी, कंपनी ने सभी मॉडेल्स को बुलाया वापस
महिंद्रा (Mahindra) ने अपनी एसयूवी(XUV700) और थार (Thar) दोनों को वापस बुला लिया है। दोनों ही गाड़ियों में टर्बोचार्जर की समस्या आई गई है। इसके बाद कंपनी ने इन्हें ठीक करने के लिए वापस बुलाया है। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब XUV700 को रिकॉल किया जा रहा है। कंपनी के इस फैसले को बाद थार और XUV700 के ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। XUV700 और थार दोनों की महिंद्रा की टॉप सेलिंग एसयूवी हैं और मार्केट में इनकी जबरदस्त डिमांड है।
इन वेरिएंट में आई समस्या
कंपनी ने थार और XUV700 में आ रही है दिक्कतों को ठीक करने के लिए उन्हें वापस बुलाया है , कहा जा रहा है कि महिंद्रा XUV700 के पेट्रोल वैरिएंट के GVV वेंट पाइप और टी-ब्लॉक कनेक्टर इंस्टॉलेशन की टेस्टिंग के लिए रिकॉल किया गया है। और, थार के डीजल वैरिएंट में XUV700 की तरह ही टर्बो एक्ट्यूएटर इश्यू होने की बात कही जा रही है।
2021 में हुई थी लॉन्च
महिंद्रा ने XUV700 को अगस्त 2021 में लॉन्च किया था और 7 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हुई थी। कंपनी ने उस समय दावा किया था कि पहले ही घंटे में 25,000 XUV700 की बुकिंग हुई है। महिंद्रा XUV700 के लॉन्च के कुछ महीने बाद ही Global NCAP की 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई थी।
कीमतों में हुई थी बढ़ोतरी
Mahindra ने हाल ही में XUV700 और Thar की कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने XUV700 को 37,000 रुपये और थार को 28,000 रुपये तक महंगा किया है। दोनों ही SUVs एक ही इंजन सेट के साथ आती हैं। दोनों 2.2L टर्बो-डीजल यूनिट और 2.0L टर्बो-पेट्रोल यूनिट के साथ आती हैं।