Ganesh Festival 2022 Songs: बॉलीवुड फिल्मों के Top 5 गानों से अपनी गणेश चतुर्थी को बनाएं खास, जाने किस दिन आएंगे गणपति बप्पा महाराज

भजनों से लेकर बॉलीवुड गानों तक बप्पा का जलवा देखने को मिलता है, रिमझिम बारिश के साथ  31 अगस्त को आएंगे गौरी पुत्र गणेश।

 | 
Ganesh Chaturthi 2022

गणपति बप्पा का आगमन कुछ ही दिनों में होने वाला है सावन के बाद अब सब गौरी पुत्र गणेश की भक्ति व उनकी सेवा में लीन होने वाले हैं उनका स्वागत ढोल - नगाड़ों के साथ - साथ बॉलीवुड के गाने जो गणेश चतुर्थी त्योहार पर फिल्माए गए हैं चारों तरफ इन्हीं की धूम मची रहेगी, गणेश उत्सव से जुड़े गानों की सूची तैयार कर आप भी उत्सव मनाए।

Read More.गणेश चतुर्थी पर्व 2022: आप भी गणपति बप्पा को घर लाने की कर रहें तैयारी, उसके पहले जान लें गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि व सामग्री

  • फिल्म 'ABCD' का गाना 'गणपति बप्पा मोरया...' अपने आप में काफी सुपरहिट हुआ था। अक्सर गणपति सेलिब्रेशन में इस गाने को गाया जाता है।
  •  अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' में 'मुझको तेरा जलवा...' गाना फिल्माया गया है. ये गाना भी काफी पॉपुलर हैं, इस गाने को शंकर महादेवन ने गाया है।
  •  सलमान खान की फिल्म 'वांटेड' में भी गणपति का गाना 'तेरा ही जलवा...' काफी हिट रहा है, गणेशोत्सव के 10 दिन ये गाना बजाया जाता है।
  • अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' में भी गणेश चतुर्थी त्योहार पर गाना फिल्माया गया है।  'श्री गणेशा देवा.....
  •  "ओ माय फ्रेंड गणेशा" 2007 में आई फिल्म 'माय फ्रेंड गणेशा' का यह गाना काफी सुपरहिट रहा.. यह फिल्म एक एनिमेटेड है। इस फिल्म ने  बच्चों के साथ - साथ  बड़ों के दिल मे भी जगह बनाई। 

    Ganesh Chaturthi 2022

 

गणेश चतुर्थी 2022 पूजा विधि व सामग्री

  • गणेश चतुर्थी के दिन सबसे पहले स्नान आदि करें।
  • मंदिर में गणपति के सामने दीपक जलाए और व्रत पूजा का संकल्प लें। 
  • अपनी इच्छानुसार गणपति की मूर्ति स्थापित करें
  • इसके बाद प्रतिमा का गंगाजल से अभिषेक करें, 
  • अब भगवान श्री गणेश को पुष्प, दूर्वा घास अर्पित करें( दूर्वा घास भगवान गणेश को अति प्रिय है)
  •  भगवान गणेश की पूजा के दौरान उन्हें सिंदूर लगाएं तथा उनका प्रिय भोग मोदक या लड्डू अर्पित करें। 
  • पूजा के अंत में भगवान गणेश जी की आरती करके उन्हें प्रणाम करें और क्षमा प्रार्थना करें।
  • अंत में प्रसाद वितरण करें।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।