लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने पर दोनों मुख्यमंत्रियों के साथ धरने पर बैठे राहुल गांधी, रूट को लेकर नहीं बन पा रही सहमति

बता दें कि चरनजीत सिंह चन्नी और भूपेश बघेल बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे हैं।

 | 
rahul gandhi on lucknow airport
खबर मिल रही है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (CM Charanjeet Singj Channi) व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर रोक लिया गया है। यहां तीनों धरने पर बैठ गए हैं।

 

बताया जा रहा है कि रूट को लेकर सहमति न बनने पर इन्हें रोका गया है। राहुल गांधी का कहना है कि "हमें अपनी गाड़ी में लखीमपुर खीरी जाना है। ये चाहते हैं कि हम इनके साथ इनकी गाड़ी में जाएं। देश का नागरिक हूं आप मुझे क्यों नहीं जाने दे रहे हैं? पहले इन्होंने कहा कि आप अपनी गाड़ी में जा सकते हैं, अब बोल रहे हैं कि आप पुलिस की गाड़ी में जाएंगे।"

 

मारे गए किसानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये देगी छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार

उधर उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में।मारे गए किसानों के परिजनों को छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार 50-50 लाख रुपये देगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने यह घोषणा की।

 

बता दें कि चरनजीत सिंह चन्नी और भूपेश बघेल बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे हैं। इससे पहले ही दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने यह घोषणा कर दी है।

 

प्रियंका गांधी हुई रिहा, राहुल के आने का इंतजार

उधर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को रिहा कर दिया गया है। उन्हें 4 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जाते समय सीतापुर से हिरासत में लिया गया था, 2 दिन बाद उन्हें सीतापुर से रिहा कर दिया गया है। अब वह पीएसी के गेस्ट हाउस से कहीं भी जा सकती हैं, हलकी प्रियंका गेस्ट हाउस में ही राहुल गांधी का इंतजार कर रही हैं। वहां से ही दोनों एक साथ साथ लखीमपुर जाएंगे और वहां किसान लवप्रीत के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सभी पत्रकार रमन कश्यप के घर भी जाएंगे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।