उत्तर प्रदेश में फिर बंद होंगे कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल!, फिरोजाबाद में 6 सितंबर तक विद्यालय बंद रखने का आदेश

कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तरप्रदेश में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद करने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में याचिका दायर की गई है।

 | 
school

whatsapp gif

SCHOOL REOPEN IN UTTAR PRADESH: उत्तरप्रदेश में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के स्कूलों को बंद करने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Covid third wave) का खतरा अभी  बरकरार है। अन्य राज्यों में कोरोना के नए मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी के स्कूलों को फिर से बंद (UP School Closed Again) कराया जाए। बता दें कि बीती 16 अगस्त से प्रदेश में 11वीं और 12वीं के स्कूल खोले गए थे, जबकि 23 अगस्त से कक्षा 6 से 10 तक के स्कूलों में पढ़ाई शुरू हुई थी। वहीं 1 सितंबर से कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के स्कूल शुरू हो रहे हैं।

 

ऑलनाइन मोड में ही जारी रहे पढ़ाई

याचिकाकर्ता के वकील गौरव द्विवेदी का कहना है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रदेश में 1 से 12वीं तक के स्कूल अभी बंद रखे जाएं और सत्र 2021-22 की पढ़ाई ऑलनाइन मोड में ही जारी रखी जाए। याचिकाकर्ता ने बताया कि 18 अगस्त को जारी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल खोलने के आदेश को भी रद्द करने की मांग की गई है। Read Also: सबसे लंबे युद्ध का 2 दशक बाद अंत : तालिबान को भगाने से शुरू तालिबान की वापसी से खत्म; अफगानिस्तान में अमेरिका का सफर

 

advt

मांगी है ये जानकारी

उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में बच्चों के लिए अलग से किए गए चिकित्सा व्यवस्था के इंतजाम की भी जानकारी मांगी गई है।18 साल से कम उम्र के बच्चों के स्कूल खोलने पर वैक्सीनेशन फैसिलिटी को लेकर भी जानकारी मांगी गई है। हाईकोर्ट में दाखिल पत्र याचिका को सरकारी वकील ने नोटिस में लिया है। Read Also : अफगानिस्तान छोड़ने वाले आखिरी अमेरिकी सैनिक बने मेजर जनरल क्रिस डोनह्यू, नाम हुआ इतिहास में दर्ज; जाने कौन हैं यें

 

ortho

UP: फिरोजाबाद में दिखा डेंगू का कोहराम, 6 सितंबर तक स्कूल बंद रखने का आदेश

उधर प्रदेश के कुछ जिलों में डेंगू और वायरल फीवर ने बच्चों पर हमला कर दिया है। अकेले फिरोजाबाद में 20 दिनों में 41 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसे देखते हुए फिलहाल फिरोजाबाद जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र जारी करते हुए कक्षा एक से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 6 सितंबर तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है।

 

 सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फिरोजाबाद दौरे के बाद देर रात प्रशासन ने यह फैसला लिया है। सीएम योगी के अनुसार 32 बच्चों और 7 वयस्कों की मौत हुई है। उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रिपोर्ट तलब की है। इसके साथ ही लापरवाही पर जवाबदेही तय करने के साथ कार्रवाई की बात कही है। 

 

पंजाब

सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में लागू होगा नियम

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया कि यह आदेश सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के साथ-साथ अध्यापन कार्य कर रहे सभी संस्थानों पर लागू रहेगा. अगर किसी के द्वारा इस आदेश की अवहेलना की जाएगी तो उसके खिलाफ दंडात्मक और विधिक कार्यवाही की जाएगी.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।