UP में पकड़े गए दो आतंकी : लखनऊ समेत प्रदेश में कई स्थानों पर थी सीरियल ब्लास्ट की साजिश, बड़े नेता भी थे निशाने पर

उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम ने रविवार को दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमे पास से लाइव बम भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि लखनऊ समेत कई शहरों में सीरियल बम ब्लॉस्ट की प्लानिंग थी।

 | 
lucknow
UP ATS  ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) के काकोरी के दुबग्गा इलाके मे सर्च ऑपरेशन चलाते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। करीब 6 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के दौरान एटीएस की टीम ने तीन मकानों की तलाशी ली और इन दोनों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि इन दोनों आतंकवादियों के 5 साथी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। इसके लिए रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।

 

इस पूरी घटना को लेकर यूपी एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस ने बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया कि यूपी एटीएस ने अंसार गजवातुल हिंद से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध आतंकियों के पास से विस्फोटक और असलहे बरामद किए गए हैं। ये लोग मानव बम के जरिये बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे।

lucknow

 

यूपी एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक लखनऊ से गिरफ्तार हुए ये दोनों आतंकवादी पाकिस्तान के पेशावर से हैंडल किए जा रहे थे। इनका 15 अगस्त से पहले बम धमाके करने का प्लान था। कई शहरों में ब्लास्ट करने की योजना बना रहे थे। 

 

यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी कि काकोरी स्थित एक घर में कुछ आतंकवादी रह रहे हैं, जिसके बाद एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया और दोनों संदिग्धों की गिरफ्तारी हो सकी। ATS की टीम इस ऑपरेशन के लिए बीते एक सप्ताह से काम कर रही थी। इन आतंकवादियों के पास बड़ी मात्रा में गोला-बारूद व बम बनाने का सामान बरामद हुआ है। इनमें कुकर और टाइमर बम भी शामिल है। सर्च ऑपरेशन के लिए ATS ने आसपास के 500 मीटर दायरे में बने घरों को खाली कराते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुलाया गया है।

 

lucknow

 

बताया जाता है कि आतंकी कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट के फिराक में थे। कुछ बड़े नेता भी इनके निशाने पर थे। यूपी एटीएस के आईजी जीके गोस्वामी ने बताया कि यूपी और लखनऊ में सिलसिलेवार ब्लास्ट की प्लानिंग थी। लाइव बम भी बरामद हुआ है। ये स्लीपर सेल थे पर अब एक्टिव होकर काम कर रहे थे। आज या कल में लखनऊ और यूपी में ब्लास्ट करने करने वाले थे। बड़ी साजिश को अंजाम देने की इनकी कई दिनों से प्लानिंग चल रही थी। अभी ऐसे कई छुपे हो सकते हैं जिसको लेकर लगातार रेड जारी है। 

 

lucknow

 

 
पकड़े गए एक संदिग्ध का नाम शाहिद है। जो उन्नाव का रहने वाला है। उसी के घर में दूसरा आतंकी भी छिपा हुआ था। दोनों ट्रेनिंग प्राप्त आतंकी हैं। जिस मकान पर छापा पड़ा वह शाहिद का ही है, यहां वह परिवार के साथ रहता है और मोटर गैराज का काम करता है। इन संदिग्धों का कश्मीर कनेक्शन भी सामने आया है जिसकी पड़ताल की जा रही है। यूपी एसटीएस के मुताबिक नेटवर्क में काफी लोग जुड़े हैं। अकेले शाहिद के मकान से 4 काले सूटकेस में गोला-बारूद भरे गए हैं। ATS की टीम उन्नाव भी रवाना हो गई है।
पकड़े जाने से पहले शाहिद ने जलाए कई डॉक्युमेंट्स 
 
शाहिद, रियाज और सिराज के घर पर यूपी ATS ने छापेमारी की है। पड़ोसी आलम के मुताबिक 12 सालों से इनका परिवार यहां रह रहा है। रियाज और सिराज सरकारी नौकरी से रिटायर हैं और शाहिद गैराज चलाता है। तीनों के घर सटे हुए हैं। 9 साल पहले शाहिद नौकरी के लिए दुबई भी गया था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले इन आतंकियों ने कुछ कागजातों को जलाया भी था। एटीएस से जम्मू कश्मीर के पुलिस अफसर भी संपर्क में हैं। छोटे ब्लास्ट की वजह से ATS को सुराग मिला था।  उमर अल-मंदी इन संदिग्धों का कंट्रोलर था। शाहिद के परिवार वालों से पूछताछ जारी है। वहीं, लखनऊ के मडियांव से भी एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

 

टेलीग्राम से पाकिस्तानी हैंडलर से करता था बात?
शाहिद, सिराज और रियाज नामक तीन घरों पर एटीएस सर्च ऑपरेशन चला रही थी। सूत्रों के अनुसार, शाहिद 5 साल तक सऊदी अरब रहा है। वह टेलीग्राम के जरिए अलकायदा और पाकिस्तानी हैंडलर अल-उल से बात करता था। उसके घर पर छापेमारी में काफी विस्फोटक, दो प्रेशर कुकर बम के साथ विदेशी पिस्तौल भी बरामद हुई है। साथ ही कुछ डॉक्युमेंट्स को जलाने की भी कोशिश की गई थी। 

 

lucknow

 
  • कड़े गए आतंकी शाहिद के मकान से 2 प्रेशर कुकर बम, टाइम बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले 7 किलो विस्फोटक और उससे जुड़े प्रोडक्ट बरामद हुए हैं।
  • इसके साथ ही मकान से IED एक्सप्लोसिव बरामद किया गया है। प्रेशर कुकर के जरिए टाइमर डिवाइस से विस्फोट का साजिश बताई जा रही है।
  • घर के अंदर लगी एक जाली भी काटी है, क्योंकि दरवाजा खुल नहीं रहा था। उसमें भी विस्फोटक सामान बताया जा रहा है।

 

यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी

संदिग्धों के पकड़े जाने के बाद प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ कमिश्नरेट इलाके के साथ-साथ हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव एवं रायबरेली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।