हरियाणा : सीएम खट्टर के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, SDM ने पुलिस से कहा- सर फोड़ दो, उठा-उठा के लठ मारो
शनिवार को करनाल में बीजेपी कार्यकारिणी की अहम बैठक थी। इस बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्टर भी पहुंचे थे। इसको लेकर यहां सीएम मनोहर लाल खट्टर और अन्य बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था।
हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल खट्टर के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में कई किसान जख्मी हुए हैं, कुछ किसानों के सिर भी फूटे हैं। पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए किसानों ने पूरे हरियाणा में जगह-जगह पर टोल प्लाजा और हाईवे पर जाम लगा दिया है और जगह-जगह हंगामा जारी है।
फिर ख़ून बहाया है किसान का,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 28, 2021
शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का!#FarmersProtest #किसान_विरोधी_भाजपा pic.twitter.com/stVlnVFcgQ
किसानों पर लाठीचार्ज से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने सोशल मीडिया के जरिए किसानों से कहा कि पुलिस ने बसताड़ा टोल पर किसानों पर लाठीचार्ज कर उन्हें जख्मी कर दिया है। किसानों से मेरी अपील है कि लाठीचार्ज के विरोध में वे जहां-जहां संभव हो, सड़कें जाम कर दें और अगले आदेश तक जाम रखें। उन्होंने लिखा कि टोल पर भी जाम लगाया जाना चाहिए, जिसके बाद रे हरियाणा में जगह-जगह पर टोल प्लाजा और हाईवे पर जाम लगा दिया है।
करनाल D.M AYUSH SINHA
— अधिवक्ता गौरव बालियान (@CHO2LLM) August 28, 2021
2021 का जनरल डायर है।@PMOIndia @narendramodi @MlkHt @ArvindKejriwal @AAPNareshBalyan@rahulgami @priyankagandhi @SanjayAzadSln https://t.co/QPA9fcxw0l
घरौंदा (करनाल) टोल प्लाजा पर @mlkhattar पुलिस द्वारा किसानों पर हमला किया गया और बेरहमी से हमला किया गया।
— ਬਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਪੁੰਨੀ (ਯਾਰ ਬਠਿੰਡੇ ਤੋਂ) (@SinghPunni) August 28, 2021
ये किसान करनाल में खट्टर के दौरे का विरोध कर रहे थे।
खट्टर जैसे लोग आधुनिक समय के क्रूर माइकल ओ'डायर हैं।#TalibaniKhattarSarkar#किसान_विरोधी_खट्टर pic.twitter.com/VQQFVqLqXa