राजस्थान में गिरा MiG-21 Bison लड़ाकू विमान, पायलेट घायल
राजस्थान के बाडमेर बुधवार शाम को MiG-21 Bison लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। जिसमें पायलट को मामूली चोटें आई हैं। वायुसेना अधिकारियों ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
Aug 25, 2021, 19:30 IST
|
राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना (IAF) का MiG-21 Bison लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो। अच्छी बात यह रही कि हादसे में पायलट सुरक्षित है। मिली जानकारी के अनुसार, पायलट ट्रेनिंग के लिए लड़ाकू विमान उड़ा रहा था और इसी दौरान हादसा हो गया।
जमीन पर गिरते ही MiG-21 Bison लड़ाकू विमान के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसमें आग लग गई। यह घटना बाड़मेर में भुरटिया-मातासर सरहद पर हुई है। यहां पायलट ट्रेनिंग फ्लाइट के दौरान MiG-21 Bison लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट के पैर में फ्रैक्चर होने की जानकारी मिली है। जमीन पर गिरने के बाद मिग में भीषण आग लग गई। तुरंत ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया और पायलट को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई।
वहीं, इस मामले में वायुसेना ने कहा, ''आज शाम करीब साढ़े पांच बजे पश्चिमी सेक्टर में प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरने वाले मिग-21 बाइसन विमान में टेक ऑफ के बाद तकनीकी खराबी आ गई। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।'' read also : तालिबान के डर से अफगानिस्तान छोड़कर गए पूर्व IT मंत्री जर्मनी में कर रहे पिज्जा डिलीवरी।