हर पेरेंट्स सावधान: ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी न्यूड वीडियो, मां-बाप को आया अटैक
जब वीडियो पर लड़कों के कमेंट्स आते तो लड़की उन्हें जवाब देती और उनके बताए मुताबिक अपनी और न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती।
Updated: Aug 28, 2021, 22:00 IST
|
कोरोना के कारण जो मोबाइल बच्चों का खालीपन बांट रहा है, उसने ऐसी घटना को अंजाम दिला दिया जिसके बारे में सोच कर ही रूह कांप जाए। घटना गुजरात के अहमदाबाद की है। यहां ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान एक 15 साल की लड़की को अपनी न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर आपलोड करने का शौक लग गया। जब वीडियो पर लड़कों के कमेंट्स आते तो लड़की उन्हें जवाब देती और उनके बताए मुताबिक अपनी और न्यूड वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती। यह बात लड़की के पेरेंट्स को पता चली तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।
माता-पिता दोनों नौकरीपेशा
लड़की की इस आदत से परेशान उसके रिश्तेदारों ने अब काउंसलर से मदद मांगी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण स्कूल बंद होने पर ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई तो उन्होंने 15 साल की बेटी को नया स्मार्टफोन खरीदकर दिया। लड़की के माता-पिता दोनों नौकरीपेशा हैं इस कारण वह उसपर ध्यान नहीं दे पाते थे और ज्यादातर बेटी घर पर अकेली ही रहती थी। अकेली होने के कारण उसे मोबाइल की ऐसी लत लगी कि ऑनलाइन पढ़ाई के बाद भी वह पूरा समय मोबाइल में ही लगी रहती। इसी दौरान वह कुछ गलत साइट्स तक पहुंच गई।
लड़के कमेंट्स करते तो अच्छा लगता
काउसंलिंग के दौरान लड़की ने बताया कि उसने उन साइट्स पर कुछ लड़कियों के न्यूड वीडियो देखें। इन वीडियो में कमेंट्स में लड़कियों की तारीफ होती थी जिन्हें पढ़कर उसने भी अपने न्यूड वीडियो बनाने शुरू कर दिए। लड़की ने बताया कि उसकी वीडियो को भी लड़के पसंद करने लगे और खूब कमेंट्स करने लगे। इन कमेंट्स को पढ़कर उसे बहुत अच्छा लगता था। वह उन कमेट्स का रिप्लाई करने लगी और फिर लड़कों द्वारा मांगे गए पोज में वीडियो बनाकर शेयर करती। इस पर सैकड़ों कमेंट्स आए तो उसे अच्छा लगा और फिर वह रोजाना अपने न्यूड वीडियो बनाकर अपलोड करने लगी।
मौसी की बेटी ने उसने न्यूड वीडियो देख लिए
यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा, लेकिन एक दिन लड़की की मौसी की बेटी ने उसके न्यूड वीडियो सोशल साइट्स पर देख लिए और परिवार को इसकी जानकारी दी। जब लड़की के माता-पिता ने ये वीडियो देखे तो उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। लड़की के रिश्तेदारों ने '181 हेल्पलाइन' की टीम से संपर्क किया और लड़की की काउंसलिंग करवाई। हेल्पलाइन की टीम ने उसके सारे वीडियो डिलीट करवाए और फिर सायबर क्राइम के बारे में भी समझाया। काउंसलिंग के बाद बेटी ने पेरेंट्स से माफी मांगी और प्रॉमिस किया कि जब तक वे नहीं कहेंगे, तब तक वह मोबाइल नहीं छुएगी।
राजस्थान मेंअश्लील फिल्म देख 13 साल के भाई और 15 साल की बहन से बनाए संबंध
ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बच्चों का गलत आदतों में पढ़ने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले राजस्थान में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जब ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखते-देखते 13 साल के भाई और उसकी 15 साल की बहन ने शारीरिक संबध बना लिए। दोनों इसे खेल समझने लगे और इसके आदि हो गए। जब 6 माह बाद बच्ची का पेट बड़ा दिखा और उसे दर्द हुआ तो घरवाले डॉक्टर के पास लेकर गए। जांच कराई और वह 6 माह की गर्भवती निकली। परिजनों ने दोनों बच्चों की काउसलिंग कराई।
मोबाइल पर फिल्म देखते थे, इससे घटना
पुलिस की प्रारंभिक जांच में निकला कि गुजरात की यह 15 साल की लड़की और राजस्थान के नाबालिग भाई बहन दिनभर फोन चलाते थे। इस दौरान उन्हें कुछ गलत लिंक उन्हें मिल गए और वो ऐसी हरकत कर बैठे। इनमें से किसी भी बच्चे को अपने अपराध के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
बच्चों को मोबाइल दें तो उन पर रखें पूरी नजर
अगर आपका बच्चा मोबाइल या किसी तरह के गैजेट्स का इस्तेमाल करता है तो उसे बार-बार चैक करते रहें। ऐसे लिंक, सोर्स रिमूव करें ताकि बच्चे उन तक न पहुंचें। सॉफ्टवेयर की मदद से अश्लील कंटेंट लिंक लॉक करें। बच्चों के स्क्रीन टाइम को कम करें। उनके साथ समय बिताएं और खुलकर बात करते रहें।
इंटरनेट-मोबाइल का यूज बढ़ा, बच्चों की निगरानी
कोरोना की वजह से ऑनलाइन पढ़ाई, खालीपन व एक ही जगह बंद रहने से बच्चे ज्यादातर समय मोबाइल और इंटरनेट पर गुजार रहे हैं। ऐसी कई घटनाएं कोरोना काल में सामने आ चुकी हैं। दरअसल, समस्या ये है कि बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल करते-करते कब किस लिंक के जरिए अश्लील सामग्री तक पहुंच जाते हैं, ये पता नहीं चल पाता। बच्चे जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं वे अश्लील वीडियो देखने को उत्सुक हो जाते हैं। फिर वे जो देखते हैं उसे अपने साथ करके भी देखते हैं। यहीं से सारी समस्या शुरू हो रही हैं।