जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एनकाउंटर जारी, आतंकवादी ढेर, सेना के एक JCO शहीद

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़  ( Rajouri Encounter) में राष्ट्रीय राईफल के एक जेसीओ (JCO) शहीद हो गए। 
 | 
Terrorists killed in Jammu
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में बृहस्पतिवार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में राष्ट्रीय राईफल के एक जेसीओ (JCO) शहीद हो गए। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच थानामंडी इलाके में हुई इस मुठभेड़ में जेसीओ के शरीर में गोलियां लगने से वो घायल हो गए। अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजौरी की पुलिस अधीक्षक शीमा नबी कसबा ने मीडिया को बताया कि, इलाके में मुठभेड़ अभी जारी है। 

 

जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों को आज सुबह राजौरी जिले के थानामंडी इलाके के जंगल में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने यहां अपना तलाशी अभियान जारी किया था। तलाशी अभियान के दौरान ही कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर हमला कर दिया। जिसके बाद इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जमकर गोलीबारी शुरू हो गई।

 devanant hospital

सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना पर की फायरिंग 

 

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि, "सर्च ऑपरेशन के दौरान अचानक आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सेना ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक JCO घायल हो गया जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. ANI न्यूज एजेंसी के अनुसार, "राष्ट्रीय राईफल के एक जेसीओ (JCO) को इस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के चलते घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया।"

dr vinit new

 

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में ये इस महीने सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले 6 अगस्त को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। 
monika

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।