Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: शादी की रस्में शुरू, आज होगी शाही अंदाज में वेडिंग
Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding: काफी समय से प्रतीक्षित सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी की शादी होने जा रही है। 7 फरवरी का दिन दोनों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस शाही अंदाज की शादी में करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे। सोमवार से ही संगीत और बाकी की रसमे शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में दोपहर 3 बजे के बाद शुरू होंगी। Video : बैंक से लोन के लिए बार-बार आ रहा था फोन, बैंक में घुसकर बैंककर्मी के साथ की मारपीट; सीसीटीवी (CCTV) में कैद हुई घटना....
शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन को हल्दी लगेगी। सूर्यगढ़ पेलेस में सिधार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी शादी के बंधन में बंधेंगे। फेंस को इस कपल की शादी का बहुत समय से इंतजार था। दोनों की शादी के फंक्शन का एक विडियो भी सामने आया है।
Haldi Today 💥#SidharthMalhotra#SidKiaraWedding#KiaraSidharthwedding#SidharthKiaraWedding#KiaraAdvani pic.twitter.com/FH1q0tAbuI
— Ayush (@Ayushh_11) February 7, 2023
स्टार कपल के बॉलीवुड से लेकर बिजनेस फैमिली के दोस्त भी सूर्यगढ़ आ चुके हैं। मेहमानों की खातिरदारी के लिए भी खास इंतजाम किया गया है। हर गेस्ट को अटेंड करने के लिए एक अटेंडर साथ रहेगा। मेहमानों की खातिरदारी में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जा रही है। उनके रहने से लेकर खाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। 10 देशों की 100 से ज्यादा डिश का स्वाद गेस्ट ले सकेंगे। 50 से ज्यादा स्टॉल पर 500 वेटर व्हाइट ड्रेस कोड में मेहमानों को खाना परोसेंगे। 150 से ज्यादा टेक्निकल एक्सपर्ट और स्टाफ को भी मुंबई और दिल्ली से बुलाया गया है। मेरी नहीं तो किसी की नहीं...सगाई टूटने से नाराज सिरफिरे युवक ने रेत दिया मंगेतर का गला, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर