महासत्संग से जुड़े राज खुलेंगे 18 नवंबर को, आ रही है 'दृश्यम 2'; अजय देवगन ने शेयर किया पोस्टर
बॉलीवुड में 2015 की बॉक्स ओफफिस पर हिट फिल्म दृश्यम की सिकवल दृश्यम 2 जल्द रिलीज होनेवाली है। बॉलीवुड स्टार और दृश्यम के अभिनेता अजय देवगन ने इसका पोस्टर शेयर किया है। बताया जा रहा है की फिल्म 18 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
अजय ने पोस्टर के साथ लिखा - विजय सलगांवकर अपने परिवार के साथ वापस आ रहा है
मंगलवार के दिन अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी रसीदों की फोटो शेयर की थी जो 'दृश्यम' के पहले पार्ट से जुड़ी थीं। तब से फेंस में उत्सुकता थी की आखिर अजय किस और इशारा कर रहें है। बुधवार को अजय ने दृश्यम 2 का पोस्टर शेयर करते हुए कहा की - 2 और 3 अक्टूबर को क्या हुआ था, याद है न? विजय सलगांवकर अपने परिवार के साथ वापस आ रहा है। कल टीजर रिलीज हो रहा है।"
साउथ की दृश्यम 2 की हिन्दी रिमेक है अजय की फिल्म
वायाकॉम 18 स्टूडियो गुलशन कुमार, टी-सीरीज और पैनारोमा स्टूडियो के साथ 'दृश्यम 2' को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्णा कुमार इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। ओरिजनल स्कोर और म्यूजिक इसे रॉकस्टार डीएसपी (देवी श्री प्रसाद) ने दिया है। निर्देशन अभिषेक पाठक ने संभाला है। 'दृश्यम 2' 18 नवंबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी।