Education Loan: कैसे, किसे और कितना मिलेगा एजुकेशन लोन, ब्याज दर से लेकर रिपेमेंट तक की डिटेल

पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने एजुकेशन लोन (Education Loan Apply) का दायरा बढ़ाने के लिए इसकी प्रक्रिया को और आसान कर दिया है।
 | 
Edcation loan
शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया (Admission) चल रही है। इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रबंधन सहित अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए जरूरी एग्जाम शेड्यूल जारी हो चुके हैं। सितंबर से नवंबर 2021 के बीच विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होने की संभावना है। यही वजह है कि एजुकेशन लोन ( Education Loan) की मांग भी इस दिनों काफी है, लेकिन कई पेरेंट्स इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि उनके बच्चे को एजुकेशन लोन मिलगा या नहीं, अगर मिलेगा तो कैसे मिलेगा और किस बैंक से लोन लेना सही रहेगा। तो आज हम आपके इन्हीं सवालों के जवाब इस खबर में दे रहे हैं।
 
दरअसल, आप अपने बच्चों के हायर एजुकेशन (Higher Education) के लिए एजुकेशन लोन आसानी से ले सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में सरकार ने एजुकेशन लोन (Education Loan Apply) का दायरा बढ़ाने के लिए इसकी प्रक्रिया को और आसान कर दिया है। ताकि पैसों के अभाव में बच्चों की पढ़ाई न रुके।

 

एजुकेशन लोन की प्रक्रिया

 

1. किसे मिलेगा एजुकेशन लोन

एजुकेशन लोन छात्र के नाम पर दिया जाता है, लेकिन आवेदक में माता-पिता या फिर अभिभावक का भी नाम होता है। आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना जरूरी है। भारत में पढ़ाई या उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने वाले छात्र लोन ले सकते हैं।

 

कैसे मिलता है एजुकेशन लोन

कोर्स के प्रकार, शिक्षण संस्थान और उधारकर्ता की एलिजिबिलिटी के आधार पर लोन राशि की सीमा तय की जाती है। घरेलू कोर्स के लिए 50 लाख रुपये तक और विदेश में पढ़ाई के लिए एक करोड़ रुपये तक का लोन मिलता है।

 

कितना मिलेगा लोन

देश में पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर किसी प्रकार की सिक्योरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं होती है। यानी बिना गारंटी 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन मिल जाता है। अगर आप 4 से 6.5 लाख रुपये के बीच एजुकेशन लोन लेते हैं तो इसके लिए किसी तीसरे व्यक्ति को गारंटर बनाना होगा। अगर आप 6.5 लाख रुपये से ज्यादा का एजुकेशन लोन ले रहे हैं तो आपको कोई संपत्ति बंधक रखनी पड़ सकती है।

 

किस कोर्स के लिए मिलता है लोन

लोन लेकर फुल टाइम, पार्ट टाइम या वोकेशनल कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, होटल मैनेजमेंट और आर्किटेक्चर में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए लोन लिया जा सकता है। हर तरह के प्रोफेशनल कोर्स के लिए आसानी से एजुकेशन लोन मिल जाता है।

 

एजुकेशन लोन पर ब्याज दर

पर्सनल लोन की तुलना में एजुकेशन लोन बेहद सस्ता होता है। हालांकि कोर्स और शिक्षा संस्थानों के आधार पर बैंक ब्याज दर निर्धारित करता है। आमतौर पर यह 7-12 फीसद के बीच होता है। आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों में दाखिले के लिए बेहद कम ब्याज पर एजुकेशन लोन मिल जाता है।

 

लोन के लिए दस्तावेज

उच्च शिक्षा के लिए भारत या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन तय हो चुका हो। आवेदक 12वीं की परीक्षा पास कर चुका हो। लोन एप्रूवल के दौरान बैंक आवेदक से संस्थान का एडमिशन लेटर, फीस स्ट्रक्चर, अभिभावक की सैलरी स्लिप और आयकर रिटर्न (आईटीआर) की कॉपी मांग सकता है।

 

एजुकेशन लोन का रीपेमेंट

आमतौर पर कोर्स खत्म होने के 6 महीने बाद रीपेमेंट शुरू हो जाता है, लेकिन जॉब नहीं मिलने की स्थिति में बैंक रीपेमेंट के लिए एक साल तक वक्त दे देता है। पांच से सात साल में एजुकेशन लोन चुकाना होता है, कई बार बैंक इसे आगे बढ़ा सकते हैं।

 

कौन सा बैंक कितना ब्याज ले रहा

State Bank of India

एसबीआई ( SBI ) अपने ग्राहकों को एजुकेशन के लिए 1.5 करोड़ रुपए तक की ऋण राशि जारी करता है। इस ऋण पर ब्याज दर 6.85 प्रतिशत से 8.65 प्रतिशत तक की हो सकती है। बैंक दस हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस के रूप में भी वसूलता हैं एसबीआई छात्राओं को रियायती दरों पर 20 लाख रुपए तक का ऋण भी दे सकता है। लोन की अवधि 15 साल तक और कोलैटरल 7.5 लाख तक हो सकती है। कोर्स पूरा होने के 12 महीने बाद लोन मोराटोरियम की अवधि होती है।

 

Bank Of India

बीओआई ( BOI ) से भारत में अध्ययन करने वाले छात्रों को 10 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण जारी करता है। जबकि जो लोग विदेश जाना चाहते हैं उन्हें उच्च शिक्षा के लिए 20 लाख रुपए तक का ऋण मिल सकता है। लोन पर लगने वाली ब्याज दर 6.85 से लेकर 9.35 फीसदी तक हो सकती है।

 

Punjab National Bank

पंजाब नेशनल बैंक ( PNB ) योग्य उम्मीदवारों से लोन देने के बदले 6.90 प्रतिशत से 9.55 प्रतिशत वार्षिक ब्याज लेता है। इसके अलावा पीएनबी की प्रोसेसिंग फीस एक प्रतिशत है। पीएनबी एजुकेशन लोन के रूप में अधिकतम 15 लाख रुपए जारी करता है। लोन चुकाने की अवधि 15 वर्ष है। पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद 6 महीने से 1 वर्ष के भीतर ईएमआई चालू हो जाता है।

 

Bank of Baroda

वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) से लोन लेने के इच्छुक उम्मीदवादों को एजुकेशन लोन पर 6.75 प्रतिशत से 9.85 प्रतिशत की ब्याज दर देना पड़ सकता है। प्रोसेसिंग शुल्क शून्य भी हो सकता है। या फिर लोन की राशि के हिसाब से अधिकतम 10 हजार रुपए हो सकता है। लोन चुकाने की अवधि 10 से 15 वर्ष है। बीओबी नर्सरी स्कूल से लेकर हायर एजुकेशन तक के लिए लोन जारी करता है। छात्राओं को ब्याज दरों में भी विशेष रियायत की भी व्यवस्था है।

 

Union Bank of India

यूबीआई ( UBI ) जरूरत के हिसाब से छात्रों को ऋण जारी करता है। बैंक ब्याज दर के रूप में लोन लेने वाले से 8.80 प्रतिशत से 10.05 प्रतिशत लेता है। भारतीय छात्रों के लिए प्रोसेसिंग फीस शून्य है। एनआरआई छात्रों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क ऋण राशि का 0.50 प्रतिशत है। एनआरआई छात्रों के लिए प्रीमियम संस्थानों के लिए अधिकतम राशि 20 लाख रुपए से 30 लाख रुपए है। ऋण की अवधि 15 वर्ष तक होगी। छात्रों को चाहित कि वो एजुकेशन लोन लेने से पहले अन्य बैंकों की ओर से लिया जाने वाला इंटरेस्ट रेट भी चेक कर लें।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।