CCSU : विवि के पत्रकारिता विभाग में शुरू होंगे 4 नए कोर्स, कई कॉलेजों की संबंद्धता भी 30 नवंबर तक बढ़ाई

CCSU:  रविवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित कार्य परिषद की ऑनलाइन बैठक में लिया गया।
 | 
ccsu

 

whatsapp gif

advt

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में जल्द ही फिल्म एवं टेलीविजन प्रोडक्शन, मोबाइल पत्रकारिता, जनसंपर्क एवं विज्ञापन एवं डिप्लोमा इन फंक्शनल जर्नलिस्ट डिप्लोमा सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए कार्य परिषद की बैठक में  विभागीय समिति एवं विद्वत परिषद को प्रस्ताव भेजने की स्वीकृति प्रदान की गई।  Read Also : Manike Mage Hithe : श्रीलंका का वो गाना जो आज हर भारतीय गुनगुना रहा है, रातोंरात स्टार बनीं Yohani

ortho

दरअसल रविवार को कुलपति प्रो. नरेंद्र कुमार तनेजा की अध्यक्षता में आयोजित कार्य परिषद की ऑनलाइन बैठक में लिया गया। बैठक में तय हुआ कि विवि से संबंद्ध उन सभी कॉलेज और इंस्टीट्यूट व बीएड संस्थानों की संबद्धता 30 नवंबर तक बढ़ाई जाएगी जिनकी संबद्धता 25 जून को खत्म हो चुकी थी। विवि के इस फैसले के बाद इन कॉलेजों और इंस्टीट्यूट्स में भी विद्यार्थी प्रवेश ले सकेंगे। बैठक में ललित कला विभाग में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अप्लाइड आर्ट 2 वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति भी दी गई। 

dr vinit new

ये रहे मौजूद
बैठक में प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार वर्मा, डॉ. दर्शन लाल अरोड़ा, डॉ. अरुण सिंह, डॉ. हरी बाबू खंडेकर, प्रो. अनिल मलिक, प्रो. विजय जायसवाल, प्रो. आनंद कुमार, डॉ. प्रदीप चौधरी, डॉ. जीनत जैदी, डॉ. अंजू सिंह, डॉ. स्मृति दानी, डॉ. दीपशिखा शर्मा, प्रो. प्रशांत कुमार एवं प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता मौजूद रहे। Read Also : 'श्रीनाथ' नाम से डोसे की दुकान चला रहा था मुस्लिम युवक, हिंदू संगठनों ने दुकान में की तोड़फोड़; कहा- अल्लाह के नाम पर लगाओ

पंजाब

CCSU: शुरू नहीं हो सका CBSE-CISCE के इंटर के छात्रों का रजिस्ट्रेशन

CCSU ADMISSION REGISTRATION : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU meerut) और उससे संबद्ध कॉलेजों में सत्र 2021-22 में ग्रेजुएशन कोर्सों (बीए, बीएससी, बीकाम, बीएससी एग्रीकल्चर, बीबीए, बीसीए ) में सीबीएसई और सीआइएससीई के इंटर के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार से शुरू किया जाना था, जो नहीं हो सका।

विवि के मुताबिक सीआइएससीई से भेजा गया छात्रों का डाटा गलत निकल गया। वहीं सीबीएसई की ओर से मिला डाटा भी प्रोसेस नहीं हो सका। इसके कारण अभी सीबीएसई और सीआइएससीई के इंटर के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। रविवार रात तक डाटा प्रोसेस हो गया तो सोमवार सुबह सीबीएसई छात्रों के रजिस्ट्रेशन शुरू हो सकते हैं। वहीं सीआइएससीई के छात्रों का रजिस्ट्रेशन संशोधित डाटा काउंसिल से मिलने के बाद ही शुरू हो सकेगा।

devanant hospital

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।