मेरठ : इधर डिप्टी सीएम का गुंडागर्दी खत्म होने का दावा, उधर राशन दुकान पर बदमाशों ने कहा- दुकान चलानी है तो 20 हजार दो

बदमाशों ने प्रिंस से कहा कि अगर इस क्षेत्र में दुकान करनी है तो 20 हजार रुपये देने पड़ेंगे, हमने सचिन से रुपयों का इंतजाम करने को कहा था, लेकिन अभी तक इंतजाम नहीं हुआ क्या।

 | 
राशन दुकान
उत्तरप्रदेश के मेरठ में रविवार को बदमाशों ने राशन की दुकान पर पहुंचकर 20 हजार रुपये की रंगदारी मांगी और न देने पर गोली मरने की धमकी दी। दुकानदार का कहना है कि बदमाश साफ कह रहे थे कि अगर इस एरिया में राशन की दुकान चलानी है तो रंगदारी देनी पड़ेगी। व्यापारी के शोर मचाने पर बदमाश भीड़ पर पथराव करते हुए फरार हो गए। बड़ी बात यह है कि यह वारदात उसी समय की है जिस समय उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मेरठ में आकर यह दावा कर रहे थे कि उत्तरप्रदेश में भाजपा सरकार के आने के बाद से गुंडागर्दी खत्म हो गई है। 

 

भाई बैठा था दुकान पर
मामला टीपीनगर क्षेत्र के मलियाना का है। यहां चंद्रलोक कॉलोनी के रहने वाले सचिन गुप्ता सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चलाते हैं। सचिन ने बताया कि रविवार को वह काम के सिलसिले में कहीं गए हुए थे और उनका भाई प्रिंस राशन की दुकान पर बैठा था। आरोप है कि उसी समय दो बदमाश वहां पहुंचे और सचिन गुप्त के बारे में पूछने लगे।

 

छीन ली ई-पाॅस मशीन
जब प्रिंस ने सचिन के दुकान पर न होने की बात कही तो बदमाशों ने तमंचा दिखाते हुए 20 हजार रुपये मांगे। बदमाशों ने प्रिंस से कहा कि अगर इस क्षेत्र में दुकान करनी है तो 20 हजार रुपये देने पड़ेंगे, हमने सचिन से रुपयों का इंतजाम करने को कहा था, लेकिन अभी तक इंतजाम नहीं हुआ क्या। जब प्रिंस ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मारने की धमकी देते हुए उससे ई-पॉस मशीन छील ली और भागने लगे।

 

भीड़ पर किया पथराव
बदमाशों को भागता देख प्रिंस ने शोर मचा दिया, जिस पर आसपास के लोग एकत्र हुए और बदमाशों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। जिस पर बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए पहले तो भीड़ पर तमंचा तान दिया और फिर पथराव कर दिया और फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम में प्रिंस गुप्ता के हाथ में चोट लगी है। 

 

CO ब्रह्मपुरी अमित राय का कहना है कि पूरे मामले में जांच कराई जा रही है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।