UP Assembly Election: UP में AAP सरकार बनीं तो 300 यूनिट बिजली फ्री, किसानों को दी जाएगी आसीमित बिजली मुफ्त

 UP Assembly Election: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की एक घोषणा ने प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है।

 | 
मनीष सिसोदिया

news shorts

UP Assembly Election: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की एक घोषणा ने प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने एलान करते हुए कहा कि अगर इस बार यूपी में आम आदमी की सरकार (AAP Goverment) बनती है तो 24 घंटे बाद से ही जनता को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके साथ ही किसानों को खेती के लिए आसीमित बिजली मुफ्त दी जाएगी। वहीं 38 लाख लोगों के बकाया बिल माफ किए जाएंगे।

 

whatsapp gif

योगी सरकार में महंगी बिजली से लोग परेशान

लखनऊ पहुंचे सिसोदिया ने ऐलान करते हुए कहा कि उप्र की जनता अगर आम आदमी पार्टी को वोट देती है, तो आप की सरकार बनने के 24 घंटों के भीतर 300 यूनिट तक घरेलू बिजली फ्री कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने कीर्तिमान रच दिखाया है, लेकिन यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यकाल में लोग महंगे बिजली बिलों से परेशान हैं। वहीं महंगी बिजली से किसान भी दुखी हैं। सिसोदिया ने कहा कि ‘अगर आप हमें वोट देंगे तो इस समस्या से निजात मिलेगी।’ Read Also : CM योगी के पिता को बताया अवैध, अब्बाजान शब्द पर SP नेता के बिगड़े बोल; कहा- मुख्यमंत्री पद से डरने वाला नहीं हूं

 

किसान को खेती के लिए बिजली का कोई शुल्क नहीं देना होगा

सिसोदिया ने यह भी कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य के हर किसान को खेती के लिए बिजली का कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने कहा, ‘चाहे जितनी भी बिजली की ज़रूरत हो, किसानों का बिजली बिल ज़ीरो आएगा।’ सिसोदिया ने कहा कि उप्र में 5 से 10 हज़ार कमाने वाले लोगों के यहां बिजली बिल लाखों रुपये के आ रहे हैं और लोग सुसाइड तक कर रहे हैं। ऐसे सैकड़ों लोग हैं, जो इस तरह से त्रस्त हैं। सिसोदिया ने यह भी कहा कि दिल्ली में सिर्फ बिजली बिलों की ही नहीं बल्कि पावर कट की समस्या भी सुलझी है। केजरीवाल सरकार का यही कारनामा आप उप्र में भी करके दिखाएगी। Read Also : मेरठ कैंट सीट पर विपिन चौधरी होंगे प्रसपा के प्रत्याशी, सपा से विलय की खबरों के बीच शिवपाल यादव का एलान

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।