Meerut : मिनी टूरिस्ट बस पर फायरिंग, नोएडा के एक छात्र को लगी गोली

मेरठ में नेशनल हाइवे 58 पर छात्रों से भरी एक मिनी टूरिस्ट बस पर रिटायर्ड फौजी ने फायरिंग कर दी, इसमें नोएडा का एक छात्र घायल हो गया, अन्य छात्रों ने छिपकर जान बचाई. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया। 

 | 
gun shoot

मेरठ के पल्लवपुरम थाना इलाके में नेशनल हाइवे 58 पर फैज टू फ्लाई ओवर पर एक टूरिस्ट बस पर फायरिंग हुई। मिनी टूरिस्ट बस में नोएडा के छात्र सवार थे। एक छात्र को गोली लगने की खबर है। 

मेरठ के पल्लवपुरम थाना इलाके में नेशनल हाइवे 58 पर फैज टू फ्लाई ओवर के पास रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही अपनी कार से जा रहे थे, तभी जोमैटो की डिलीवरी लेकर जा रहे अनिरुद्ध शर्मा की बाइक की फौजी की कार से टक्कर हो गई। रिटायर्ड फौजी उसकी पिटाई करने लगा, तभी सामने से नोएडा के छात्रों की मिनी टूरिस्ट बस भी आ रही थी और छात्रों ने बस रुककर पिट रहे जोमैटो कर्मचारी को बचाने लगे, इसी से नाराज होकर रिटायर्ड फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और बस पर फायरिंग शुरू कर दी। इससे छात्र बस के नीचे छिप गए लेकिन एक गोली छात्र हर्षित के पेट को छूते हुए निकल गई। कुछ ही देर में चीख पुकार मच गई। आरोप है कि रिटायर्ड फौजी ने बस का शीशा भी तोड़ डाला। 

दरअसल,  ग्रेटर नोएडा के एक संस्थान के करीब 12 छात्र मंसूरी घूमने गए हुए थे. देर रात वो हरिद्वार से होकर वापस नोएडा लौट रहे थे. मेरठ पहुंचते ही उनके साथ ये घटना हो गई. जिस वक्त रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही ने फायरिंग की तो लोगों की सांसे थम गई. रिटायर्ड फौजी हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर ही लहराता रहा जिससे लोग जहां थे वहीं रुक गए और कुछ लोग शोर मचाते हुए भागने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और रिटायर्ड फौजी को पिस्टल सहित हिरासत में लिया.

छात्र का कराया अस्पताल में इलाज
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. गोली छात्र हर्षित के पेट को छूते हुए निकली थी. तमाम छात्र छात्राएं भी अस्पताल पहुंच गए. अपने साथी के घायल होने पर छात्र छात्राएं रोने लगे और अपने परिजनों को फोन मिलाने लगे. घायल छात्र को साथ लेकर सभी छात्र छात्राएं नोएडा के लिए रवाना हो गए. छात्र दिव्यांश, राजीव और नील  का कहना था कि, बड़ा ही खौफ का मंजर था कि हमारी बस पर बाहर से अंधाधुंध फायरिंग हो रही थी. जान बचाकर बस की सीट के नीचे घुस गए. जैस तैसे जान बची है.

एसपी सिटी बोले, सख्त एक्शन लेंगे
पुलिस ने रिटायर्ड फौजी नितिन सिरोही को गिरफ्तार कर लिया है. वो सरधना का रहने वाला बताया जा रहा है. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि नोएडा के छात्र थे जो मंसूरी और हरिद्वार से वापस नोएडा लौट रहे थे, रिटायर्ड फौजी ने उनकी बस पर फायरिंग कर दी, जिसमें गोली एक छात्र के पेट को छूते हुए निकल गई. आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हम सख्त कार्रवाई करेंगे और पिस्टल के लाइसेंस के निरस्तीकरण की भी कार्रवाई करेंगे.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।