बिल गेट्स बने अमेरिका के ‘सबसे बड़े किसान’, खरीदी 2.42 करोड़ एकड़ खेती की जमीन, जानें और कौन हैं दुनिया के सबसे अमीर किसान

 | 

दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स (Bill Gates) अमेरिका के सबसे बड़े किसान बन गए हैं। बिल गेट्स ने अमेरिका के 18 राज्यों में 2 लाख 42 हजार एकड़ खेती की जमीन (Bought Farming Land) खरीदी है। डेली मेल की खबर के मुताबिक माइक्रोसाॅफ्ट (Microsoft) के संस्थापक 65 साल के बिल गेट्स इस जमीन पर स्मार्ट सिटी बनाएंगे। बिल गेट्स ने पहले भी अच्छी खासी जमीन खरीद रखी है। इस प्रकार से उनकी 2,68,984 एकड़ जमीन पर मिलकियत हो गई है।

bill gates

रिपोर्ट्स के अनुसार बिल गेट्स ने अमेरिका के एरिजोना में स्थित जमीन पर स्मार्ट सिटी बसाने की योजना बनाई है। इसके लिए बिल ने अर्कंसस में 48 हजार एकड़ और एरिजोना में 25 हजार एकड़ खेती की जमीन खरीदी है। उन्होंने वर्ष 2018 में वाशिंगटन में 16 हजार एकड़ जमीन की खरीदी थी। वाशिंगटन में खरीदी गई जमीन में से 14.5 हजार एकड़ जमीन हाॅर्स हैवेन हिल्स में खरीदी गई थी। इस जमीन के एवज में उन्हें करीब 1251 करोड़ रुपये चुकाने पड़े थे। यह वर्ष 2018 में खरीदी गई सबसे ज्यादा महंगी जमीन थी।

ये हैं दुनिया के सबसे अमीर किसान

दुनियाभर में भारत की पहचान एक एक कृषि प्रधान देश के तौर पर है। आज भी देश की अधिकांश आबादी कृषि पर ही निर्भर है। कोरोना काल में जब हर सेक्टर नुकसान में था तब कृषि ने ही देश की अर्थव्यवस्था को संभाला, लेकिन इसके बावजूद देश में किसानों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।

यही वजह है कि आज भारत के कई किसान गरीबी और कर्ज से तंग आकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। लेकिन जैसा हाल हमारे देश के किसानों का है उससे ज्यादा बेहतर जिंदगी दुनिया के दूसरे देशों के किसान जीते हैं।

इसलिए आज हम आपको दुनिया के अमीर किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप भी एक किसान ही बनना चाहेंगे.

दुनिया के अमीर किसान –

1- लियू योंघाउ

चीन के लियू योंघाउ दुनिया के सबसे अमीर किसान माने जाते हैं और उन्होंने खेती के जरिए 29,480 करोड़ रुपये की संपत्ति इकट्ठा की है. खेती के लिए लियू योंघाउ ने अपनी सरकारी नौकरी तक छोड़ दी थी और अपने भाईयों के साथ मिलकर 150 डॉलर में मुर्गी पालन शुरू कर दिया. इस किसान के पास चीन ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी अरबों की जमीन है.

2- हैरी स्‍टाइन

हैरी स्टाइन अमेरिका के सबसे रईस किसान हैं जो हाईब्रीड सोयाबीन की खेती करने के लिए जाने जाते हैं. हैरी के पास खेती के लिए 10 हजार एकड़ की जमीन है और खेती के जरिए उन्होंने 22,780 करोड़ रुपये कमाए हैं.

3- ब्‍लेरो मैगी

ब्राजील के संपन्न और रईस किसान ब्लेरो मैगी यहां के एग्रीकल्चर मिनिस्टर भी हैं. ब्लेरो मैगी सोयाबीन की खेती करने के लिए सबसे ज्यादा मशहूर हैं और खेती करके उन्होंने 7705 करोड़ रुपये की आमदनी कमाई है.

4- टॉनी पेरिच

टॉनी पेरिच ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा डेयरी फार्म चलाते हैं. बताया जाता है कि टॉनी ने  साल 1951 में 25 गायों से डेयरी का काम शुरू किया था और अब उनके पास 2 हजार से भी ज्यादा गायें और 11 हजार हेक्टर एग्रीकल्चर फार्म है. डेयरी फार्म चलाकर उन्होंने अब तक 5159 करोड़ रुपये कमाए हैं.

5- हावर्ड बफे

अमेरिका के अमीर किसान हावर्ड बफे ने खेती करने के लिए अपने कॉलेज की पढ़ाई को छोड़ दिया था और आज वो एक सफल किसान के तौर पर जाने जाते हैं. हावर्ड के पास आज 50 से भी ज्यादा ट्रैक्टर है और वो खेती के जरिए अब तक 1340 करोड़ की कमाई कर चुके हैं.

ये है दुनिया के अमीर किसान – दुनिया के इन किसानों ने खेती से ही लाखों और करोड़ों रुपये कमाए हैं. यही वजह है कि आज इनका नाम दुनिया के संपन्न और सबसे अमीर किसानों में लिया जाता है.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।