उत्तराखंड की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी की हरी झंडी

हफ्ते में छह दिन होगा इस ट्रेन का संचालन आठ कोच वाली इस ट्रेन का सफल ट्रायल पूरा हो चुका है आनंद विहार से देहरादून की दूरी पौने पांच घंटे में पूरी हो जाएगी

2000केनोट बदलने से पहले..

देहरादून से दिल्ली का सफर होगा आसान

पौने पाँच घंटों में पहुचेंगे देहरादून से दिल्ली 5 स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन (हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ)

केदारनाथ हेलिकॉप्टर सेवा

देवभूमि वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल

सुबह 7 बजे देहरादून से रवाना होगी। ये करीब साढ़े चार घंटे का सफर तय करके 11 बजकर 19 मिनट पर दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर पहुंचेगी। शाम 5.20 बजे आनंद विहार स्टेशन से चलेगी और रात 10.20 बजे देहरादून पहुंचेगी।

नोट करें ये नंबर..

इतना होगा किराया

दिल्ली से देहरादून इकोनोमी क्लास में 1890 रुपये और कुर्सि यान में 1065 रुपये देहरादून से हरिद्वार जा इकोनोमी क्लास में 955 और कुर्सी यान में 540 रुपये

मैंने पत्नी को मार डाला..

प्रत्येक यात्री को मिलेगी ये सुविधा

देहरादून से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन संख्या 22458 में सुबह के समय चाय और नाश्ता दिया जाएगा। जबकि, शाम के समय आनंद विहार से देहरादून आने वाली ट्रेन संख्या 22457 में चाय और रात्रि का भोजन दिया जाएगा।

राहुल गांधी की ट्रकयात्रा