जनवरी 2023 से बढ़ेंगे इन कार के दाम

जनवरी 2023 से TATA कंपनी बढ़ाएगी अपनी इन कारों के दाम। Tata Motors ने दिसंबर 2022 में अपनी चुनिंदा कारों पर दमदार Offers दिए हैं जिनमें हैरियर, Safari, Tiago, Tigor और Altroz शामिल हैं।

TATA ने दी 65000 तक की छुट

टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2022 में अपनी कारों पर 65,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं और इसी महीने नई टाटा कार की खरीद पर ग्राहक बड़ी बचत कर सकते हैं. कंपनी ने हैरियर, सफारी, टिआगो, टिगोर और अल्ट्रोज पर ये डिस्काउंट मुहैया कराए हैं।

इन गाड़ियों पर मिलेगा डिस्काउंट

टाटा हैरियर पर कंपनी ने दिसंबर 2022 में कुल 65,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं। कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक टाटा टिआगो पर कुल 40,000 रुपये तक ऑफर्स दिए गए हैं। कॉम्पैक्ट सेडान दिसंबर 2022 में 35,000 रुपये तक डिस्काउंट के साथ बेची जा रही है।

TATA अल्ट्रोज पर मिल रही है इतनी ऑफर

इस महीने कंपनी ने अल्ट्रोज पर कुल 35,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं। जहां कार का मैनुअल वेरिएंट 20,000 रुपये डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है, वहीं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर कुल 30,000 रुपये लाभ मिला है।