UIDAI ने घटाई आधार वेरिफिकेशन फीस, अब आधार बनाने के लिए 20 की जगह देने होंगे 3 रुपए

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ग्राहकों के लिये Aadhaar Card सत्यापन की राशि 20 रुपये से कम कर 3 रुपये कर दी है।

 | 
aadhar card
आधार कार्ड जारी करने वाली अथॉरिटीज (Unique Identification Authority of India-UIDAI) ने आधार वैरीफिकेशन फीस (Aadhaar Card Verification Fees) को कम कर दिया है। यूआईडीएआई के मुताबिक अब आधार कार्ड (Aadhaar Card) के वैरीफिकेशन फीस के लिए 20 रुपए से घटाकर 3 रुपए कर दी है। यानि की अब आधार कार्ड बनवाते समय सत्यापन के लिए ली जाने वाली फीस के तौर पर सिर्फ 3 रूपये ही लिए जाएंगे।

 

NPCI-IAMAI की तरफ से आयोजित Global Fintech Fest में UIDAI के सीईओ सौरभ गर्ग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि UIDAI का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ईकाईयां अलग-अलग सर्विसेज और फायदों के जरिए लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए उसकी ढांचागत सुविधाओं का फायदा उठायें। Read Also : UP : कल 55 लाख 61 हजार लोगों के खातों में 15-1500 रुपये भेजेगी योगी सरकार, मेरठ के भी 32347 लोगों को मिलेगा लाभ

 

क्‍या है फीस कम करने का मकसद

सौरभ गर्ग ने कहा कि फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी सेक्टर में Aadhaar का फायदा उठाने की अपार संभावनाएं हैं। सौरभ गर्ग के मुताबिक काउंटर वेरिफिकेशन का रेट 20 रुपये से घटाकर 3 रुपये कर दिया है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि सभी एजेंसियां और इंस्टीट्यूशंस सरकार की तरफ से तैयार डिजिटल इनफ्रास्‍ट्रक्‍चर के फ्रेमवर्क का सही तरीके से इस्तेमाल कर सकें। उनका कहना था कि  अब तक 99 करोड़ E-KYC के लिए आधार प्रणाली का उपयोग किया गया है। आधार वेरिफिकेशन फीस आधार कार्ड बनवाते समय दी जाती है।

 

जारी किया विशेष अलर्ट

UIDAI ने आधार कार्ड धारकाें के लिए भी विशेष अलर्ट (Aadhaar Card Alert) जारी किया है। UIDAI ने कहा है कि सभी 12 डिजिट नंबर आधार कार्ड (Aadhaar Card) का असली नंबर नहीं हैं। UIDAI ने लोगों को धोखाधड़ी से बचने की सलाह देते हुए कहा है कि कार्ड धारक के पहचान प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड को स्वीकार करने से पहले इसे वैरिफाई जरूर करना चाहिए। आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है।  सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक अकांउट खोलने तक के लिए आधार कार्ड जरूरी है। ऐसे में आधार कार्ड की डुप्लीकेसी भी बढ़ गई है। इसी धोखाधड़ी से बचने के लिए ने चेतावनी जारी की है।

 

कैसे करें वैरिफाई

आधार कार्ड (Aadhaar Card Verify) का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को resident.uidai.gov.in/verify लिंक पर लॉगइन करना होगा। उसके बाद यहां पर 12 डिजिट का आधार नंबर लिखना होगा। उसके बाद सिक्योरिटी कोड और Capcha भरने के बाद आपको Proceed To Verify पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद 12 अंक की संख्या की वैरिफिकेशन स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगी। यही आपका असली आधार नंबर है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।