1 अक्‍टूबर से बदलने जा रहे हैं Debit और Credit Card से जुड़े नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर

इस नियम के लागू होने के बाद आपके Debit or Credit Card बिल पेमेंट करने के तरीके पर असर पड़ेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना जरूरी है।

 | 
debit card

news shorts

कई लोग हर महीने बिल जमा करने के झंझट से छुटकारा पाने के लिए मोबाइल पेमेंट एप और इंटरनेट बैंकिंग में ऑटो डेबिट फीचर को ऑन कर देते हैं। इसके चलते एक निश्चित तारीख को पैसा खाते से अपने आप कट जाता था, लेकिन कई बार बैंक की इस सुविधा के कारण लोग परेशान भी हो जाते हैं। ऐसे में 1 अक्टूबर से इस नियम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसके बाद Bank, paytm, phone pay जैसे Digiatl payment platforms को किस्त या बिल के पैसे काटने (EMI Installment) के पहले हर बार परमिशन लेनी होगी।

 

whatsapp gif

अगले महीने यानी 1 अक्टूबर से ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम (Auto debit payment system) में यह बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नए ऑटो डेबिट पेमेंट सिस्टम के तहत Bank, paytm, phone pay जैसे Digiatl payment platforms को अपने सिस्टम में ऐसे बदलाव करने हैं कि एक बार परमिशन मिलने पर पैसे हर बार अपने आप न कटते रहें। इस बारे में भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने पहले कहा था कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) या अन्य प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPI) का उपयोग करने वाले रिकरिंग ट्रांसजैक्शन के लिए अतिरिक्त फैक्टर ऑथेंटिकेशन (AFA) की आवश्यकता होगी। Read Also : महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट आया सामने : गुरु का अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने वाला था आनंद गिरि, जानिए और क्या लिखा

 

Shudh bharat

इस नियम के लागू होने के बाद आपके Debit or Credit Card बिल पेमेंट करने के तरीके पर असर पड़ेगा। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका एक्टिव मोबाइल नंबर बैंक में अपडेट होना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि आपके मोबाइल नंबर पर ही ऑटो डेबिट से जुड़ा नोटिफिकेशन SMS के जरिए भेजा जाएगा। Read Also : घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, SBI के बाद अब HDFC ने भी सस्ता किया Home loan

 

कस्‍टमर्स को अवेयर करना शुरू किया

बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस नए नियम के बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी है। एक्सिस बैंक द्वारा भेजे गए एक कंयूनिकेशन में कहर कि RBI के रिकरिंग पेमेंट गाइडलाइंस के अनुसार, w.e.f. 20-09-21, रिकरिंग ट्रांजेक्‍शंस के लिए आपके एक्सिस बैंक कार्ड (कार्डों) पर स्थायी निर्देशों का सम्मान नहीं किया जाएगा। आप निर्बाध सेवा के लिए सीधे अपने कार्ड का उपयोग करके व्यापारी को भुगतान कर सकते हैं।

 

क्या होता है ऑटो डेबिट सिस्टम?

ऑटो डेबिट का मतलब है कि आपने मोबाइल ऐप या इंटरनेट बैंकिंग में बिजली, गैस, एलआईसी या अन्य किसी खर्च को ऑटो डेबिट मोड में डाला है तो एक निश्चित तारीख को पैसा खाते से अपने आप कट जाएगा। बड़ी संख्या में क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स ने बिजली और गैस से लेकर म्‍यूजिक और मूवी सब्सक्रिप्शन तक कई सेवाओं के लिए ऑटो-पेमेंट इंस्‍ट्रक्‍शंस निर्धारित किए हैं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।