30 हजार से भी कम में Bajaj Pulser, Activa और Passion pro ले जाइए घर, 1 साल की वारंटी भी मिलेगी

आप Passin Pro, Hero Mestro, Bajaj CT100, Honda Activa, Bajaj Pulser, Suzuki access जैसे स्कूटर और मोटरसाइकिल को बाजार से 80% से भी कम कीमत पर खरीदकर घर ले जा सकते हैं।

 | 
Bike 24
त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। इस दौरान खरीदारी भी बढ़ जाती है। लोग घरेलू इस्तेमाल के सामान से लेकर मोटर साइकिल और कार तक इस दौरान खरीदते हैं। ऐसे में यदि आप भी इस बात त्योहारी सीजन में मोटर साइिकल या स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन आपका बजट कम है तो हम आपको कुछ ऐसी डील्स के बारे में बता रहे हैं जो शायद आपके काम की हो सकती हैं। 

 

हम आपको जिन डील्स के बारे में बता रहे हैं उनमें आप Passin Pro, Hero Mestro, Bajaj CT100, Honda Activa, Bajaj Pulser, Suzuki access जैसे स्कूटर और मोटरसाइकिल को बाजार से 80% से भी कम कीमत पर खरीदकर घर ले जा सकते हैं। हालांकि ये वाहन सेकेंड हैंड (2nd hand Bike In Meerut) होते हैं, लेकिन इन पर एक साल की वारंटी भी उपलब्ध है। ऐसे में यदि आपका कम बजट में अच्छा वाहन खरीदना चाहते हैं तो आप एक बार इस डील को देख सकते हैं। 

 

दरअसल ये सभी सेकेंड हेंड दोपहिया वाहन  www.bikes24.com पर उपलब्ध हैं। bikes24 एक ऐसी विश्वसनीय वेबसाइट है, जहा से आप अपने शहर में बिक रहे सेकंड हैंड दो पहिया वाहन खरीद सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने मेरठ शहर में बिक रहे कुछ सेकेंड हैंड स्कूटर और मोटरसाइकिल की डील को चुनकर निकाला हैं, यदि आपको पसंद आए तो आप अपनी पसंद की गाड़ी चुनकर इस त्योहार पर अपने घर ले जा सकते हैं।

 

29,000 में खरीदें TVS Wego

2013 मॉडल की यह स्कूटर 53,934 km चल चुकी है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। 110 cc के इस स्कूटर की कीमत ₹55,098 से ₹56,206 के बीच है, लेकिन www.bikes24.com से खरीदने पर यह आपको महज ₹29,000 रुपये में पड़ रही है। इस स्कूटर पर कुछ शर्तो के साथ आपको 12 महीने की वारंटी भी मिल जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें

 

 Hero Maestro खरीदें महज ₹28,000 में

 DL-08 नंबर का यह शानदार स्कूटर 2013 में खरीदा गया था। अब तक 5,104 km चल चुका यह स्कूटर भी आपको एक साल की वारंटी के साथ वेबसाइट से महज 28000 रुपये में मिल जाएग। हालांकि जो व्यक्ति इस स्कूटर को बेच रहा है वह इसका सेकेंड ओनर है। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Bajaj Pulsar 135 LS महज ₹29,000 में उपलब्ध

19,418 km चल चुकी बजाज की यह धांसू मोटरसाइकिल महज 29000 रुपये में आप घर ले जा सकते हैं। दिल्ली नंबर पर रजिस्ट्रर्ड यह गाड़ी भी 2013 माॅडल की है। इस मोटर साइकिल की एक्स शोरूम कीमत 75,074 रुपये है, लेकिन यदि आप इतना बजट अफोर्ड नहीं कर सकते तो आप एक बार इस डील की जानकारी ले सकते हैं यदि सही लगे तो आप महज 29000 रुपये में यह मोटरसाइकिल खरीद सकते हैं। कंपनी कुछ शर्तो के साथ इसपर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है ।हालांकि जो व्यक्ति इस स्कूटर को बेच रहा है वह इसका सेकेंड ओनर है और उसके पास ओरिजनल आरसी भी उपलब्ध नहीं है, इसीलिए इस बारे में ज्यादा तफ्तीश जरूरी है।  अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

 

Hero Honda Passion PRO ₹26,000 में ले जाएं घर

हीरो की इस 113CC बाइक के लिए आपको लगभग 75,100 रूपये चुकाने पड़ते , लेकिन www.bikes24.com पर आपको यह महज 26 हजार रुपये में मिल जाएगी। गाड़ी के बारे में वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इतना जरूर लिखा है कि गाड़ी का फर्स्ट ओनर ही इसे बेच रहा है। यह बाइक भी दिल्ली मॉडल ही है। कंपनी कुछ शर्तो के साथ इसपर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है । अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

 

 Honda Activa महज ₹29,000 में

51,042 km चल चुका यह स्कूटर दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है। यह एक्टिवा 2013 मॉडल का है और 109 cc के इंजन के साथ आता है। उस वक्त इसकी कीमत 50 हजार रुपये के आसपास थी, लेकिन फिलहाल इसका फर्स्ट ओनर इसे महज 29000 रुपये में बेच रहा है। इस पर भी 12 महीने की वारंटी आपको मिल जाएगी। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

 

₹25,000 में खरीदें Bajaj Pulsar 150 

बजाज की पॉपुलर बाइक पल्सर के युवा से लेकर हर वर्ग के लोग शौकीन है। हालांकि इसे खरीदना हर किसी के बजट में नहीं रहा है क्योंकि इसकी कीमत 1 लाख का आंकड़ा भी पार कर गई है। ऐसे में यदि आपको अपना शौक पूरा करना है तो इस सेकेंड हैंड विकल्प को आजमा सकते हैं। यह सौदा शायद आपको पसंद आ जाए। 2009 मॉडल की यह 150 सीसी की बाइक 65,134 km चल चुकी है और 25000 रुपये में मिल रही है। मोटरसाइकिल दिल्ली नंबर की है और इसका फर्स्ट ओनर ही इसे बेच रहा है। ओरिजनल आरसी भी आपको दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक

 

इस वेबसाइट पर इसके अलावा भी कई अन्य दोपहिया वाहन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं, यहां क्लिक करें

 

नोट: हमने यह जानकारी सिर्फ आपकी सुविधा के लिए प्रकाशित की है। ऐसे में किसी भी तरह का लेनदेन करने से पहले गाड़ी के बारे में अच्छे से जांच कर लें, हो सके तो अपने किसी जानकार मैकेनिकल को भी दिखा लें और गाड़ी के पेपर भी अच्छे से चेक कर लें। लेनदेन में होने वाले किसी भी तरह के विवाद के लिए खबरीलाल उत्तरदायी नहीं होगा। 

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।