SBI का अलर्ट : आज इतने समय के लिए बंद रहेंगी बैंकिग से जुड़ी सभी सेवाएं

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्विटर कर ग्राहकों को जानकारी दी है कि 4 सिंतबर की रात में कुछ घंटों के लिए बैंकिंग से जुड़ी सभी ऑनलाइन सेवाएं बंद रहेंगी। इंटरनेट बैंकिंग सहित योनो एप पर भी किसी तरह का भुगतान या दूसरा कार्य नहीं किया जा सकेगा। 
 | 
SBI
State bank of India ने अपने ग्राहकों के लिए ट्विटर पर अलर्ट जारी किया है। जिसमें बैंकिंग संबंधी सभी सर्विसेज आज रात में बंद रखने की बात कही गई है। मेंटिनेंस के चलते सर्विसेज बंद रखने का हवाला दिया गया है। जानकारी हो कि इससे पहले भी जुलाई और अगस्त में एसबीआई ने मेंटिनेंस कार्य बताकर सेवाएं बंद की थीं। अब 4 सिंतबर(आज) को फिर से करीब 3 घंटे बैंक से जुड़ी सभी सर्विसेज बंद रहेंगी।
SBI द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है  “4 सितंबर की रात 22:35 बजे से 5 सितंबर को 01:35 बजे तक यानी कुल 180 मिनट मेंटेन‍ेंस गतिविधियां होने की वजह से बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी।” इस दौरान ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और IMPS के अलावा यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। कहने का मतलब ये है कि इस दौरान किसी भी मंच पर ट्रांजैक्शन समेत अन्य एक्टिविटी करने से बचने की जरूरत है।

 

आपको जानकारी हो कि इसी साल जुलाई और अगस्त महीने में भी एसबीआई ने मेंटेनेंस की वजह से बैंकिंग सेवाओं को ठप किया था। आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात में होता है। ऐसे में ज्यादा लोग प्रभावित नहीं होते हैं। आपको बता दें कि एसबीआई के इंटरनेट बैंकिंग के अलावा यूपीआई और योनो ग्राहकों की कुल संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है। जो इस मेंटिनेंस के चलते प्रभावित होंगे। 

 


एसबीआई सैलरी अकाउंट के 5 लाभ

 

कई कंपनियां आपके पुराने अकाउंट को ही सैलरी अकाउंट में कनवर्ट कर देती हैं। इसके अलावा कुछ कंपनियां आपको 2 से 3 बैंकों का विकल्प भी पेश करते हैं। लेकिन यदि आपकी कंपनी या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सैलरी अकाउंट के रूप में चुनते हैं तो जीरो बैलेंस अकाउंट के अलावा आपको कई लाभ प्राप्त होते हैं। यह भी पढ़ें - 1st September : आज से देश में लागू हो रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जिंदगी से लेकर आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर।

 

एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट - sbi.co.in के अनुसार, एसबीआई सैलरी अकाउंट के लाभों में बीमा लाभ शामिल हैं साथ ही पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, आदि में छूट भी मिलती है। इसके अलावा, कुछ अन्य लाभ भी हैं जो एक एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर को पता होना चाहिए।

 

एसबीआई सैलरी अकाउंट के 5 लाभ 

 

  • आकस्मिक मृत्यु कवर: एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर 20 लाख तक के आकस्मिक मृत्यु कवर के हकदार हैं।
  • एयर एक्सिडेंटल डेथ कवर: एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार - sbi.co.in, एयर एक्सीडेंटल डेथ के मामले में, एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) कवर के लिए 30 लाख तक का हकदार है।
  • लोन प्रोसेसिंग फीस में 50% की छूट: एसबीआई सैलरी अकाउंट होल्डर पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन आदि जैसे किसी भी लोन पर 50 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के लिए पात्र है।
  • ओवरड्राफ्ट सुविधा: भारतीय स्टेट बैंक अपने वेतन खाताधारकों को भी ओवरड्राफ्ट सुविधा प्रदान करता है। एसबीआई वेतन खाताधारकों को ओवर ड्राफ्ट सुविधा के तहत दो महीने के वेतन तक ओवरड्राफ्ट मिलता है।
  • लॉकर शुल्क में छूट: एसबीआई अपने सैलरी अकाउंट पर लॉकर शुल्क पर 25 प्रतिशत तक छूट प्रदान करता है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।