PM Mudra Loan: Rs1999 जमा करने पर मिलेगा 10 लाख का लोन? जानिए सरकार ने क्या कहा

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन लेने के लिए आपको किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होती। बस आपको बैंक में जाकर अपना बिजनेस प्लान (PM Mudra Loan Kaise Milega) बताना होता है

 | 
PM Mudra Loan
PIB Fact Check: बेरोजगारों और व्यापारियों की मदद के लिए केंद्र व राज्य सरकार तमाम ऐसी योजनाएं चलाती है जिससे वे अपना रोजगार शुरू कर सकें या अपने व्यापार को बढ़ा सकें। ऐसी ही एक योजना है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना(PM Mudra Loan Yojana)। यह योजना उन लोगों के लिए सरकार ने वर्ष 2015 में शुरू की थी जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास पैसा नहीं है। ऐसे में सरकार कम ब्याज दर पर व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध कराती है।

 

खास बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होती। बस आपको बैंक में जाकर अपना बिजनेस प्लान (PM Mudra Loan Kaise Milega) बताना होता है और बैंक आपके दस्तावेज जांच कर आपको बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दे देता है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन (PM Mudra Loan Yojana me kaise apply kre) लेने के लिए युवाओं में खासा क्रेज है। Read Also : Buy Gold On Dhanteras: इस धनतेरस महज 1 रुपये में खरीदें सोने का सिक्का, मिलेगी शुद्धता की पूरी गारंटी, जानिए कैसे?

 

वायरल हो रहा है मैसेज

वहीं लोगों की सुविधा के लिए जारी की गई इस सेवा को कुछ लोगों ने ठगी का जरिया भी बना लिया है। कुछ इस तरह का एक मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि महज 1999 रुपये जमा करने पर पीएम मुद्रा लोन दिया जा रहा है। इसके साथ ही मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से जारी किया यह लेटर मुद्रा लोन मिलने की गारंटी का लेटर है। Read Also : दीपावली से पहले झटका : LPG सिलेंडर के दाम में 266 रुपये की भारी बढ़ोतरी, जाने आपके शहर की कीमत

 

PIB Fact Check ने बताई वायरल मैसेज की सच्चाई? 

अगर आपके पास भी यह मैसेज आया है तो सतर्क हो जाएं और इस मैसेज में दिन गए लिंक पर न तो क्लिक करें और न ही आगे किसी को फॉर्वड करें। यह मैसेज फर्जी है और सरकार ने इस तरह का कोई लेटर या मैसेज शेयर नहीं किया है। इसीलिए ठगों के झांसे में आकर किसी तरह का कोई पेमेंट भी न करें। इसके अलावा सरकार मुद्रा लोन पर किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लेती है। रकारी सूचना एजेंसी पीआईबी (PIB) ने भी इस वायरल मैसेज की पड़ताल की और इसका फैक्ट चेक किया। 

 

Fact Check ने पीएम मुद्रा योजना से संबंधित इस वायरल मैसेज पड़ताल के बाद ट्वीट करके बताया कि यह वायरल मैसेज पूरी तरह फर्जी बताया है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सरकार द्वारा ऐसा कोई पत्र नहीं जारी किया गया है। ट्वीट में यह भी कहा गया है कि केंद्र सरकार के नाम पर हो रहे ऐसे धोखाधड़ी के प्रयासों से सावधान रहें और सतर्क रहें।

 

खबरीलाल भी आपसे अपील करता है कि इस तरह के किसी भी मेसेज के झांसे में आकर अपनी गाढ़ी कमाई को ठगों के हाथों में न जाने दें, यदि आपको मुद्रा लोन चाहिए तो अपने नजदीकी बैंक में जाकर इसकी जानकारी लें, या फिर मुद्रा लोन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।