जल्दी-जल्दी नौकरी बदलने पर नहीं मिलेगा Personal Loan, जानें किन गलतियों पर लोन एप्लिकेशन हो सकती है रिजेक्ट

 | 

जब भी हमें पैसों की जरूरत होती है तो हम पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने की सोचते हैं, हालांकि यह इतना आसान नहीं होता। बैंक लोन देने से पहले आवेदक का रिकॉर्ड चेक करने के साथ ही कई बातों पर गौर करते हैं, इनमें से कुछ भी गलत होने पर बैंक आपकी लोन की एप्लिकेशन रिजेक्ट कर देते हैं। आज हम आपको ऐसी ही 5 बातें बता रहे है, जिन्हें सुधारकर आप अपनी लोन एप्लिकेशन (Loan Application) के मंजूर होने के चांस बढ़ा सकते हैं।

Flipkart Grocery Offer! 1 रुपये में खरीदें Pillsbury का आटा और Happilo बादाम, 19 रुपये में मिलेगा देशी घी

Cibil Score अच्छा होना जरूरी

पर्सनल लोन के मामले में बैंक आवेदक का सिबिल स्कोर जरूर देखते हैं। क्रेडिट स्कोर कई खास क्रेडिट प्रोफाइलिंग कंपनियों की तरफ से तय किया जाता है। इसमें यह देखा जाता है कि आपने पहले लोन लिया है या क्रेडिट कार्ड आदि का इस्‍तेमाल किस प्रकार किया है। किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर रीपेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट इस्तेमाल का अनुपात, मौजूदा लोन और बिलों के समय पर पेमेंट से पता चलता है। यह स्कोर 300-900 की रेंज में होता है। 700 या उससे ज्यादा के स्कोर को कर्जदाता अच्छा मानते हैं।

बहुत ज्‍यादा अप्लाई न करें
Personal Loan देने वाले बैंक या नॉन‑बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (NBFC) आपकी एप्लीकेशन मंजूर करने से पहले आपकी क्रेडिट हिस्ट्री चेक करते हैं। ऐसे में अगर आपने कई बैंकों में अप्लाई कर रखा है तो भी आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है। इसलिए लोन के लिए एक साथ कई बैंकों में या बहुत ज्‍यादा आवेदन करने से बचें।

फिक्स ऑब्लिगेशन टू इनकम रेश्यो का रखें ध्यान

जब हम बैंक में लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो बैंक फिक्स ऑब्लिगेशन टू इनकम रेश्यो (FOIR) भी देखता है। इससे पता चलता है कि आप हर महीने लोन की कितने रुपए तक की किस्त दे सकते हैं। FOIR से पता चलता है कि आपकी पहले से जा रही ईएमआई, घर का कि‍राया, बीमा पॉलि‍सी और अन्‍य भुगतान मौजूदा आय का कि‍तना फीसदी है। अगर लोन दाता को इन सब पर होने वाला मासिक खर्च आपकी सैलरी के 50% तक लगता है तो वह आपकी लोन एप्‍लि‍केशन को रि‍जेक्‍ट कर सकते है। इसीलिए यह भी ध्यान रखें की आपकी EMI की रकम इससे ज्यादा न हो।

जल्दी-जल्दी नौकरी बदलना पड़ सकता है महंगा
यदि आप जल्दी-जल्दी नौकरी बदलते हैं तो ये भी आपके पर्सनल लोन के आवेदन के लिए सही नहीं है। बार-बार नौकरी बदलने को अस्थिर करियर का संकेत माना जाता है और इसलिए ऐसे व्यक्तियों को पर्सनल लोन देना थोड़ा रिस्की माना जाता है। इससे लोन मिलने की संभावना कम हो जाती है।

संबंधित बैंक में अप्लाई करना रहेगा सही
अगर आपकी रेगुलर इनकम नहीं है या क्रेडिट स्कोर खराब है तो आपको इसी बैंक में लोन के लिए आवेदन करना चाहिए जहां आपका अकाउंट या फिक्स्ड डिपोजिट (FD) हो। अगर आप उसी बैंक से लोन ले लिए अप्लाई करते हैं तो लोन मिलना आसान हो सकता है।

Khabreelal News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… हमारी कम्युनिटी ज्वाइन करे, पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें

Whatapp ग्रुप ज्वाइन करे Join
Youtube चैनल सब्सक्राइब करे Subscribe
Instagram पर फॉलो करे Follow
Faceboook Page फॉलो करे Follow
Tweeter पर फॉलो करे Follow
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे Join

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।