Meerut : खोलना है अपना ब्यूटी पार्लर और बुटीक तो इस संस्थान से निशुल्क मिल रहा प्रशिक्षण

 केनरा बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 29 अक्टूबर यानि आज से महिलाओं के लिए निशुल्क ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग, वुमन टेलरिंग और फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। 

 | 
Canera Bank
यदि आप महिला हैं और मेरठ जिले के ग्रामीण क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं और आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण किसी तरह का प्रशिक्षण नहीं ले पा रही हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल केनरा बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 29 अक्टूबर यानि आज से महिलाओं के लिए निशुल्क ब्यूटी पार्लर, मोबाइल रिपेयरिंग, वुमन टेलरिंग और फैशन डिजाइनिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। 

 

संस्थान की ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर माधुरी शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केनरा बैक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा समय-समय पर इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जात हैं। जहां निशुल्क प्रशिक्षण के उपरांत महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाते हैं। यहां से प्रशिक्षित हो चुकी कई महिलाएं आज स्वयं का बुटीक और ब्यूटी पार्लर चला रही हैं। जबकि कई महिलाएं किसी अन्य बुटीक या ब्यूटी पार्लर में नौकरी कर रही हैं। Read ALso : हाईटेक चुनाव प्रचार के नाम पर राजनीतिक दलों के लिए चोरी हो रहा आपका पर्सनल डाटा, सोशल मीडिया पर घूम रहे फर्जी लिंक्स

 

यहां करें संपर्क

माधुरी शर्मा ने बताया कि त्योहार, शादी व अन्य समारोह में मेकअप और ड्रेस के लिए महिलाएं ब्यूटी पार्लर और बुटीक का ही रूख करती हैं। ऐसे में यहां से निशुल्क प्रशिक्षण हासिल करने के बाद महिलाएं स्वयं का ब्यूटी पार्लर या बुटीक का काम कर आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकती हैं। अगर ऐसा नहीं भी कर पाती हैं तो किसी ब्यूटी पार्लर या बुटीक में नौकरी कर सकती हैं। ट्रेनिंग कॉर्डिनेटर रमेश चंद्र जोशी के मुताबिक इच्छुक महिलाएं और युवतियां जेल चुंगी स्थित केनरा बैंक के मंडल कार्यालय पर स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पर संपर्क कर प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पंजीकरण करा सकती हैं। 

 

गुरुवार को भी संस्थान में वूमेन टेलरिंग एवं फैशन डिजाइनिंग के 30  दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को 30 महिलाओं ने सफलता  पूर्वक पूरा किया, जिन्हें दीक्षांत समारोह में प्रमाण पत्र दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी शशंक चौधरी मौजूद रहे। संस्थान के निदेशक शिव सिंह भारती भी समारोह में उपस्थित रहे।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।