Indian Railways: अब दिसंबर तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन; यूपी, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र के यात्रियों को बड़ी राहत

रेलवे ने अपने यात्रियों के सुगम आवागमन को देखते हुए मुंबई सेंट्रल से भागलपुर (Mumbai Central to Bhaglpur) के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन (Special Train Mumbai) की सेवाओं में इजाफा करने का फैसला किया है।

 | 
train
Indian Railways: रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेल हमेशा कोशिश (Train Ticket Booking Online) करती रहती है। यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे अपनी सेवाओं (Railway Ticket) में जरूरत के हिसाब से इजाफा भी करती है। इसी सिलसिले में रेलवे ने अपने यात्रियों के सुगम आवागमन को देखते हुए मुंबई सेंट्रल से भागलपुर (Mumbai Central to Bhaglpur) के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन (Special Train Mumbai) की सेवाओं में इजाफा करने का फैसला किया है। नए फैसले के बाद अब ये ट्रेन अपनी तय सेवाओं से 4 फेरे ज्यादा लगाएगी।

 

रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक गाड़ी संख्या 09185/09186 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (mumbai central – bhagalpur special train) की सेवाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। गाड़ी संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन मुंबई सेंट्रल से 27 नवंबर, 4 दिसंबर, 11 दिसंबर और 18 दिसंबर को शनिवार के दिन रवाना होगी। 

 

वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 09186 बनकर भागलपुर से 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 14 दिसंबर और 21 दिसंबर को मंगलवार के दिन रवाना होगी। इस तरह ये साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पहले तय की गई अपनी सेवाओं से 4 फेरे ज्यादा लगाएगी। Read Also :UP Assembly Election 2022 : सपा ने रालोद को दीं 40 सीटें, मेरठ समेत इन जिलों पर रालोद उतारेगी प्रत्याशी

 

बताते चलें कि इस ट्रेन में लगाए गए सभी डिब्बे पूरी तरह से आरक्षित हैं और इसमें यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा। रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 2 और एसएलआरडी के 2 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। Read Also : शानदार ऑफर! शराब की खरीदी पर यहां मिल रहा 10% डिस्काउंट, कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरूरी

 

09185/09186 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का पूरा शेड्यूल (mumbai central – bhagalpur special train)

गाड़ी संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (पूर्णतः आरक्षित) 27 नवंबर, 4 दिसंबर, 11 दिसंबर तथा 18 दिसंबर (प्रत्येक शनिवार) को मुंबई सेंट्रल से सुबह 11.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान बोरीवली से 11.46 बजे, वापी से 13.24 बजे, सूरत से 14.43 बजे, वड़ोदरा से 16.38 बजे, रतलाम से 20.25 बजे, दूसरे दिन कोटा से 01.10 बजे, सवाई माधोपुर से 02.22 बजे, गंगापुर सिटी से 03.25 बजे, भरतपुर से 05.00 बजे, अछनेरा से 05.50 बजे, मथुरा से 06.45 बजे, कासगंज से 08.15 बजे, फर्रूखाबाद से 09.45 बजे, कानपुर सेंट्रल से 13.10 बजे, ऐशबाग से 14.45 बजे, बाराबंकी से 15.47 बजे, गोण्डा से 16.40 बजे, बस्ती से 18.05 बजे, गोरखपुर से 20.25 बजे, कप्तानगंज से 22.15 बजे, तीसरे दिन नरकटियागंज से 00.25 बजे, बेतिया से 01.02 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 02.00 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.40 बजे, समस्तीपुर से 04.30 बजे, बरौनी 05.50 बजे, बेगूसराय से 06.08 बजे, मुंगेर से 07.15 बजे तथा सुल्तानगंज से 08.15 बजे प्रस्थान करेगी और अंत में सुबह 10.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

 

वापसी में गाड़ी संख्या 09186 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (पूर्णतः आरक्षित) 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 14 दिसंबर और 21 दिसंबर (प्रत्येक मंगलवार) को भागलपुर से सुबह 05.00 बजे रवाना होगी। भागलपुर से चलने के बाद ये ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान सुल्तानगंज से 05.24 बजे, मुंगेर से 06.30 बजे, बेगूसराय से 07.27 बजे, बरौनी से 08.10 बजे, समस्तीपुर से 09.20 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.40 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 11.55 बजे, बेतिया से 12.37 बजे, नरकटियागंज से 13.45 बजे, कप्तानगंज से 17.00 बजे, गोरखपुर से 19.15 बजे, बस्ती से 20.26 बजे, गोण्डा से 22.05 बजे, दूसरे दिन बाराबंकी से 00.07 बजे, ऐशबाग से 01.55 बजे, कानपुर सेंट्रल से 03.40 बजे, फर्रूखाबाद से 06.00 बजे, कासगंज से 07.45 बजे, मथुरा से 10.10 बजे, अछनेरा से 11.30 बजे, भरतपुर से 12.32 बजे, गंगापुर सिटी से 14.45 बजे, सवाई माधोपुर से 15.22 बजे, कोटा से 16.45 बजे, रतलाम से 20.20 बजे, तीसरे दिन बड़ोदरा से 00.45 बजे, सूरत से 02.47 बजे, वापी से 04.07 बजे तथा बोरीवली से 06.48 बजे प्रस्थान करते हुए अंत में सुबह 07.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।