Indian Railway: रेलवे ने पूरे देश में कम की प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत; ट्रेनों में फिर से शुरू होने जा रही ये सुविधा

Indian Railway: कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए रेलवे ने कई अन्य सुविधाओं की भी शुरूआत कर दी है। जहां ट्रेनों में पका हुआ भोजन दोबारा मिलने लगेगा वहीं चादर व कंबल की भी सुविधा दोबारा बहाल होने जा रही है।

 | 
Indian Railways
Platform ticket price News: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने देशभर के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम कम कर दिए हैं। अभी तक सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये का मिल रहा था, लेकिन रेलवे ने इसे फिर से 10 रुपये का कर दिया है।  रेलवे ने यह फैसला मध्य रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें कम किए जाने के बाद लिया।

 

कोरोना काल (Covid 19) में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये का कर दिया था।  कीमतें बढ़ाने के पीछे रेलवे ने तर्क दिया था कि इससे प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होगी, लेकिन कोरोना संक्रमण कम होने के बाद अब रेलवे ने इसका रेट फिर से 10 रुपये कर दिया है। ऐसे में यात्रियों को रेलवे स्टेशन छोड़ने आने वाले परिजनों और सहयोगियों को राहत मिलेगी। Read Also : UP: अब प्रदेश के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी गरीबों को मिलेगा फ्री इलाज, जानें योगी सरकार की योजना

 

dr vinit new

इससे पहले बुधवार को मध्य रेलवे (Central Railway) ने कोविड प्रतिबंधों में ढील देते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), दादर, लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), ठाणे, कल्याण और पनवेल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत (Platform tickets price) घटाकर 10 रुपये कर दी थी। जिसके बाद भारतीय रेलवे ने पूरे देश के सभी स्टेशनों पर यह ढील दे दी और प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये से घटाकर से वापस 10 रुपये करने का निर्णय लिया। Read Also : अब नहाना-धोना हुआ महंगा! महंगे हुए व्हील, रिन और लक्स जैसे साबुन और सर्फ, इतने बढ़े दाम

 

स्पेशल ट्रेनों का दर्जा हटाया, कम हुआ किराया

Indian Railways/IRCTC Update: उधर कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए रेलवे ने कई अन्य सुविधाओं की भी शुरूआत कर दी है। बीते शुक्रवार को रेलवे ने सभी ट्रेनों से स्पेशल स्टेटस (Special Train) का दर्जा हटाने का एलान किया था। इससे यात्रियों को पहले की तरह ही किराया देना होगा, जबकि स्‍पेशल ट्रेनों में यात्रियों को सामान्‍य ट्रेनों के मुकाबले 30 फीसदी ज्‍यादा किराया चुकाना पड़ता था। Read Alsoमेरठ में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी SP! 2 सीट पर RLD का प्रत्याशी तय, 1 सीट पर अभी भी संशय

 

ट्रेनों में फिर से मिलेंगे चादर कंबल

इसके आलवा ट्रेनों में पका हुआ भोजन (Packed Food) परोसाने की सुविधा भी फिर से बहाल की थी। अब खबर आ रही है कि ट्रेनों में चादर, तकिया और कंबल देने की भी शुरुआत (Railway Bed roll News) फिर से की जा रही है। खबर है कि बढ़ती ठंड को देखते हुए रेलवे 1 दिसंबर से फिर से चरणबद्ध तरीकों से इस सुविधा को शुरू करने जा रहा है। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका आदेश जारी किया जा सकता है।

 

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मार्च 2020 से रेलवे ने ट्रेनों में चादर, कंबल देने की सुविधा बंद कर दी थी। हालांकि जुलाई-अगस्त 2021 के बाद रेलवे ने कई जरूरी सुविधाओं को बहाल किया है। इससे पहले इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने फैसला लिया है कि बहुत जल्द ही राजधानी (Rajdhani), शताब्दी (Shatabdi), दुरंतो (Duranto), वंदे भारत (Vande Bharat), तेजस (Tejas) और गतिमान एक्सप्रेस (Gatiman Express) में कैटरिंग की सुविधा (Catering Services) शुरू की जाएगी।

 

एप से बुक होंगे अनारक्षित टिकट

उधर मध्य रेलवे ने कहा है कि कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके उपनगरीय ट्रेन के यात्री अब रेलवे की अनारक्षित टिकट प्रणाली (UTS) ऐप के जरिए अपने मोबाइल फोन पर एकल यात्रा और सीजन टिकट बुक कर सकते हैं। इस ऐप को राज्य सरकार की सार्वभौमिक पास प्रणाली से जोड़ा गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।