ICICI Festival Bonanza: ऑटो लोन पर 799 और 2 Wheeler Loan पर 29 रुपये EMI, ख़रीदारी पर भी आकर्षक डिस्काउंट, जानिए ऑफर

 Festive Bonanza ऑफर में ICICI Bank अपने कस्टमर को Banking Service, लग्जरी आइटम्स समेत हजारों प्रोडक्ट्स की खरीददारी करने पर आकर्षक कैशबैक और छूट का लाभ दे रहा है।

 | 
ICICI
 

ICICI Bank ने त्योहारों के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिवल बोनान्जा (Festive Bonanza) ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर में बैंक के रिटेल और बिजनेस कस्टमर प्रीमियम ब्रांड्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से लग्जरी आइटम्स समेत हजारों प्रोडक्ट्स की खरीददारी करने पर आकर्षक कैशबैक और छूट का लाभ उठा सकेंगे। यह ऑफर आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अलग अलग तारीखों पर 1 अक्टूबर, 2021 से उपलब्ध रहेगा।

इस ऑफर के तहत ICICI Bank के ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स और गैजेट्स, इंटरनेशनल लक्जरी ब्रांड, कपड़े और आभूषण सहित, किराना, ऑटोमोबाइल, फर्नीचर, यात्रा और भोजन जैसे कई उत्पादों पर आकर्षक डिस्काउंट और कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। Read Also: Smart Phone, TV समेत अन्य Products पर मिलेगी Rs 4 हजार तक की छूट

इन प्लेटफॉर्म पर शॉपिंग करने पर मिलेगा डिस्काउंट

Flipkart, Amazon, Myntra, Paytm Mall, बिगबास्केट, ग्रोफर्स, सुपर डेली पेपरफ्राई, जियोमार्ट, मेकमाईट्रिप, सैमसंग, एलजी, डेल, स्विगी, जोमैटो, ईजीडिनर, त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी (टीबीजेड) सहित कई ब्रांड शामिल हैं।

इसके अलावा ICICI Bank के ग्राहक, Festival Bonanza ऑफर में लोन पर प्रोसेसिंग शुल्क पर छूट, कम EMI और बैंकिंग सेवाओं और उत्पादों जैसे Loan, Credit Card, Saving Account और Current Account, NRI Account, Money Transfer, और Investment जैसी अन्य पेशकश का भी लाभ उठा सकते हैं।

ICICI बैंक होम लोन

ICICI Bank के ग्राहकों को 6.70% की शुरुआती दर पर (रेपो रेट लिंक्ड) होम लोन मिलेगा। वहीं, प्रोसेसिंग फीस 1,100 रुपये से शुरू होगी।

ICICI Bank Auto Loan

अगर आप गाड़ी खरीदने के लिए ICICI बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं तो ये सबसे बेहतरीन समय है। 1 लाख रुपये का ऑटो लोन लेने पर आपको मात्र 799 रुपये EMI देनी होगी। साथ ही ग्राहक 8 साल के लिए यह लोन ले सकेंगे। इसके अलावा पुरानी कार पर ग्राहकों को 10.5% की दर पर भुगतान करना होगा।

ICICI Two Wheeler Loan

नोटिफिकेशन के मुताबिक, प्रत्येक 1000 रुपये के लोन पर 29 रुपये EMI देनी होगी। ध्यान रहे कि यह 48 महीनों के लिए होगा। जबकि प्रोसेसिंग फीस 1,499 रुपये रहेगी।
 

ICICI Personal Loan

ICICI Bank से पर्सनल लोन लेने का भी यह बहुत सही समय है। इस समय बैंक 10.25% दर से पर्सनल लोन उपलब्ध करा रहा है। वहीं, प्रोसेसिंग फीस 1,999 रुपये होगी।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।