Cheque Book Invalid: इलाहाबाद बैंक, UBI और OBC की चेक बुक 1 अक्टूबर नहीं होगी मान्य, नई चेक बुक के लिए ये स्टेप अपनाएं

किसी प्रकार की समस्या से बचने के लिए नई चेक बुक ले लें। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
 | 
invalid cheque book
इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) समते यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) की पुरानी चेक बुक (Cheque Book) एक अक्टूबर से बेकार हो जाएंगी। अगर आप चाहते हैं कि आपको किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े तो जल्दी बैंक से नई चेक बुक ले लें।

 

बता दें, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) को पंजाब नेश्नल बैंक (Punjab National Bank) के साथ मर्ज किया गया है। अब दोनों बैंक के ग्राहक से लेकर उनकी ब्रांच पीएनबी (PNB) में है। पीएनबी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ओबीसी और यूबीआई की इस वक्त की चेक बुक एक अक्टूबर से बंद कर दी जाएगी। वहीं, अगर आप के पास इन दोनों बैंकों की पुरानी चेक बुक रखी है तो तो आप नई चेक बुक के लिए अभी अप्लाई कर सकते हैं जिससे आपको आने वाले समय में ट्राजैंक्शन करने में कोई दिक्कत ना आए। read also : Bank Holidays: फौरन निपटा लें अपने जरूरी काम; अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

 

टोल फ्री नंबर से हासिल करें और जानकारी

ध्यान रखें अगर आप चाहते हैं कि आपको किसी प्रकार की ट्रांजैक्शन में दिक्कत ना हो तो आपका नई चेक बुक लेना जरूरी होगा। बिना उसके आपके लिए ट्रांजैक्शन करना बेहद मुश्किल होगा। इसलिए आप समय रहते बैंक जाकर आसानी से नई चेक बुक ले सकते हैं। वहीं, ग्राहक इससे जुड़ी और जानकारी पाने के लिए टोल फ्री नंबर 18001802222  (cheack book toll free number) पर फोन कर हासिल कर सकते हैं। read also : How to Verify Aadhaar Card: कहीं नकली तो नहीं आपका आधार कार्ड, मिनटों में ऐसे करें चेक

 

एक अक्टूबर से पुरानी चेक बुक मान्य नहीं

जानकारी हो कि इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक के साथ मर्ज किया गया है जिसको देखते हुए ग्राहक इंडियन बैंक की नई चेक बुक इश्यू करा सकेंगे। बता दें, इलाहाबाद बैंक की पुरानी चेक बुक एक अक्टूबर से मान्य नहीं होगी साथ ही इसके इस्तेमाल से कोई ट्रांजैक्शन करना संभव नहीं होगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।